कोलकाता (आनंद सिंह) : तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी पहली बार सोमवार को कोलकाता में रोड शो करेंगे. उनके साथ बैसाखी बनर्जी भी होंगी. काफी दिनों तक पार्टी से अलग-थलग रहने के बाद पिछले दिनों उन्हें भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद भाजपा के बैनर तले उनका पहला कार्यक्रम होगा.
कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी पार्टी के भीतर काफी दिनों तक निष्क्रिय थे. भाजपा के कार्यक्रमों में उन्हें नहीं देखा जाता था. अब हालात बदल रहे हैं. पार्टी में नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद सोमवार को वह भाजपा के ‘आर नॉय अन्याय’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसके तहत चिड़िया घर से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक एक रोड शो में वह हिस्सा लेंगे. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे. रोड शो में श्री चटर्जी के साथ भाजपा में शामिल होने वाली उनकी महिला मित्र तथा कोलकाता जोन की सह-संयोजक बैसाखी बनर्जी भी रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि डेढ़ वर्ष पहले तृणमूल से भाजपा में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी अब तक न तो पार्टी के किसी कार्यक्रम में दिखते थे, न ही किसी सांगठनिक बैठक में नजर आते थे. इस बीच उन्हें राज्य सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित अतिथियों के बीच देखा गया. एक बार फिर उनके तृणमूल में वापस जाने की अटकलें लगने लगीं थीं.
नवंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद हालात में काफी हद तक सुधार आया. श्री शाह ने शोभन चटर्जी तथा बैसाखी बनर्जी के साथ अलग-अलग बैठक की. इसके बाद 27 दिसंबर 2021 को न केवल शोभन चटर्जी को महत्वपूर्ण कोलकाता जोन का पर्यवेक्षक बनाया गया, बल्कि बैसाखी बनर्जी को भी उसी जोन में सह-संयोजक बनाया गया.
अब सोमवार को शोभन चटर्जी व बैसाखी बनर्जी भाजपा के एक वृहत रोड शो में शामिल होंगे. दोपहर तीन बजे यह रोड शो शुरू होगा तथा हाजरा, कालीघाट होते हुए मुरलीधर सेन लेन स्थित प्रदेश भाजपा के कार्यालय तक पहुंचेगा. माना जा रहा है कि कार्यालय में श्री चटर्जी को उनके दायित्वों के संबंध में बताया जायेगा.
Posted By : Mithilesh Jha