15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर मेला : स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की रैपिड रिस्पांस टीम, खोले जायेंगे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र

पश्चिम बंगाल में अगले साल लगने वाले गंगासागर मेले के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. गंगासागर मेले में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बार 'रैपिड रिस्पांस टीम' को तैनात किया जायेगा.

पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से संगम स्थल यानी गंगासागर में मेले का आयोजन ठीक तरह से नहीं हो पा रहा था. पर अब देश कोरोना से लगभग उबर चुका है. ऐसे में अगले साल लगने वाले गंगासागर मेले के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. गंगासागर मेले में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बार ‘रैपिड रिस्पांस टीम’ को तैनात किया जायेगा. 8 से 17 जनवरी के बीच ‘रैपिड रिस्पांस टीम’ के सदस्य गंगासागर में तैनात रहेंगे. इस टीम में जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन और माइक्रोबायोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आइडीबीजी, चितरंजन सेवा सदन, कलकत्ता नेशलन मेडिकल कॉलेज और एसएसकेएम (पीजी) के अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक भी टीम में रहेंगे. वे भी मेला ग्राउंड में तैनात रहेंगे. इस टीम में कुल आठ सदस्य होंगे. इसके अलावा 110 मेडिकल ऑफिसर भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: ईडी की कस्टडी में अनुब्रत को दिल्ली ले जाने पर आज हो सकता है फैसला
गंगासागर मेले के लिए खोले जायेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्

गंगासागर मेले के लिए पैलान बफर जोन, बंगानगर बफर जोन (नारकेलडांगा), फतेपुर श्रीनाथ स्कूल ग्राउंड, दोस्तीपुर फर्स्ट एड सेंटर , डायमंड हार्बर बफर जोन, कुलपी बफर जोन, गोपालनगर ग्राउंड (कुलपी) , काकद्वीप नतून रास्ता, काकद्वीप रेलवे स्टेशन, नामखाना रेलवे स्टेशन, नामखाना घाट (पांच नंबर) , नारायणपुर मिनी बस स्टैंड, लॉट नंबर आठ, कचुबेरिया, केवन के टू बस स्टैंड, चेमागुड़ी व वेणुवन फेरी घाट के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कुल 125 स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इनमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) मेडिकल ऑफिसर, नर्स व फार्मासिस्ट शामिल किये गये हैं. 10 से 16 जनवरी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले रहेंगे.

इन जगहों पर अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था

गंगासागर मेले के लिए हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न जगहों पर अस्थायी अस्पतैल तैयार किये जा रहे हैं. गंगासागर के लिए मेला ग्राउंड, चेमागुड़ी अस्थायी, कचुबेरिया, लॉट नंबर आठ, नारायणपुर, बंगानगर बफर जोन और कुलपी बफर जोन में अस्थायी अस्पताल तैयार किये जायेंगे. प्रत्येक जगह पर पांच-पाच अस्थायी अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं.

मेला ग्राउंड में खोले जायेंगे अस्थायी सीसीयू

गंभीर रूप से बीमार श्रद्धालुओं की चिकित्सा के लिए गंगासागर मेला ग्राउंड में सीसीयू यूनिट की व्यवस्था रहेगी, जहां ऑक्सीजन, ईसीजी सह अन्य चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध रहेगा.

Also Read: West Bengal News : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ‘बीएसएफ के साथ करें सहयोग, उठा सीमा सुरक्षा का मुद्दा
क्या कहते हैं अधिकारी

गंगासागर मेले के लिए तैयार चल रही है. इस बार भी वाटर व एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी, ताकि, ऐसे मरीजों को कोलकाता के सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके. वहीं, सागर अस्पताल व ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर के स्वास्थ्यकर्मियों अलर्ट मोड पर रखा जायेगा. वहीं, मेला ग्राउंड में स्थित अस्थायी सीसीयू में करीब 12 से 15 बेड रहेंगे. फिलहाल तैयारी चल रही है, जिसके पूरा होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

Also Read: अलीपुर कोर्ट का फैसला : सुबीरेश भट्टाचार्य 5 दिन तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में

रिपोर्ट : शिव कुमार राउत कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें