21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021: ‘हरे कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे’, तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने दिया नया नारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) की घोषणा से पहले ही राजनीतिक तापमान चरम पर है. पार्टियों में तोड़फोड़ शुरू हो चुके हैं. दलबदल करने वाले नेता पुरानी पार्टी को धूल चटाने और नयी पार्टी को सत्ता में लाने के दावे करने लगे हैं. इसी सिलसिले में मेदिनीपुर (Medinipur) के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने एक नया नारा दिया है. नया नारा है, ‘हरे कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे’ (Hare Krishna Hare Hare, BJP Ghare-Ghare). अर्थात् हर घर से भारतीय जनता पार्टी को वोट मिलेगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति परवान चढ़ती जा रही है. विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा से पहले ही राजनीतिक तापमान चरम पर है. पार्टियों में तोड़फोड़ शुरू हो चुके हैं. दलबदल करने वाले नेता पुरानी पार्टी को धूल चटाने और नयी पार्टी को सत्ता में लाने के दावे करने लगे हैं. इसी सिलसिले में मेदिनीपुर के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक नया नारा दिया है. नया नारा है, ‘हरे कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे’. अर्थात् हर घर से भारतीय जनता पार्टी को वोट मिलेगा.

भाजपा में शामिल होने के बाद से ही शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस एवं भाईपो पर हमलावर हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने गढ़ कांथी में पांच किलोमीर लंबा रोड शो किया. शुभेंदु के इस रोड शो में जिस तरह से जनसैलाब उमड़ पड़ा, उससे भाजपा और शुभेंदु दोनों बेहद उत्साहित हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. इसी रोड शो से शुभेंदु अधिकारी ने ‘हरे कृष्ण हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे’ का स्लोगन दे डाला. उन्होंने कहा, ‘प्रेम के देवता श्री चैतन्यदेव को स्मरण करते हुए ही हमने यह नारा लगाया.’

श्री अधिकारी ने इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस पर आक्रमण भी किया. कहा, ‘मुझे कांथी में रोककर रखना संभव नहीं है. इस बार पूरे राज्य में प्रचार करूंगा. अबकी बार 200 पार.’ इससे पहले कोंटाई में तृणमूल कांग्रेस ने एक जनसभा करके शुभेंदु अधिकारी को विश्वासघाती करार दिया था. तृणमूल नेताओं ने उनके पिता और भाईयों पर भी हमला किया था. इसके बाद शुभेंदु ने रोड शो करके तृणमूल कांग्रेस को बता दिया कि उनकी इस क्षेत्र में क्या हैसियत है.

Also Read: Bengal Election 2021 LIVE: सांसद सुनील मंडल पर हमले के बाद बोले अर्जुन सिंह, तृणमूल की बुद्धि भ्रष्ट हो गयी है

जानकार बता रहे हैं कि शुभेंदु चाहे किसी भी दल में चले जायें, लोग उनके साथ ही रहेंगे. शुभेंदु ने खुद भी कहा कि उन्हें यकीन हो गया है कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का जो निर्णय लिया था, उससे मेदिनीपुर की जनता भी सहमत है. उन्होंने जो फैसला किया, वह सही था. रोड शो में लोगों की जो भीड़ उमड़ी है, वह दिखा रहा है कि लोग अब भी शुभेंदु अधिकारी के साथ हैं. उनके फैसले के साथ हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि तृणमूल वाले उन पर जितना हमला करेंगे, मेदिनीपुर में उनका जनाधार उतना ही मजबूत होगा.

कोलकाता को बताया था मिनी पाकिस्तान

कोलकाता के मेयर और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकिम पर भी शुभेंदु ने हमला बोला. कहा कि एक मंत्री ने कभी कोलकाता को मिनी पाकिस्तान बताया था. अभी वो मेरी निंदा कर रहे हैं. सौगत रॉय को भी शुभेंदु ने नहीं बख्शा. कहा, ‘1998 में दक्षिण कोलकाता में कांग्रेस के टिकट पर ममता बनर्जी के खिलाफ उन्होंने क्या-क्या कहा था, मैं तो बोल भी नहीं सकता.’

Also Read: टूट जायेगा गठबंधन! कांग्रेस में उठी ‘लीडर ऑफ लीडर्स’ अधीर चौधरी को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें