16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : हरिदेवपुर मामले में अयन मंडल की प्रेमिका के भाई का एक और दोस्त ओडिशा से गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के हरिदेवपुर से लापता युवक का शव मोगराहाट में झाड़ियों में मिला.मृतक के परिजनों ने युवती के परिवारवालों के खिलाफ हरिदेवपुर थाने में हत्या का मामला किया दर्ज. पुलिस ने प्रेमिका सहित परिजनों को किया गिरफ्तार.

पश्चिम बंगाल के हरिदेवपुर में अयान मंडल की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अयान की प्रेमिका के भाई के एक अन्य दोस्त को पुलिस ने हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अयान की प्रेमिका के भाई का यह दोस्त जांच शुरू होने के बाद ओड़िशा के जाजपुर भाग गया था. उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अयान की प्रेमिका के भाई के इस दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर कुदघाट से एक ‘छोटा हाथी’ 2,000 रुपये में किराए पर लिया. उसमें अयान के शव को मोगराहाट ले जाया गया था.

Also Read: West Bengal : सिडनी हार्बर की तरह रिझायेगा हावड़ा ब्रिज, एडवांस टेक्नाॅलोजी की झलक दिखेगी ब्रिज पर
पुलिस ने अयन की प्रेमिका के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया

पुलिस ने शुक्रवार रात मृतक अयान की प्रेमिका, उसकी मां रूमा जाना और भाई को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शनिवार सुबह प्रेमिका के पिता दीपक जाना, प्रेमिका के भाई के दोस्त और मालवाहक वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इधर, पुलिस का कहना है कि वे इसका पता लगा रहे हैं कि अयान कोलकाता के हरिदेवपुर से दक्षिण 24 परगना के मोगराहाट में कैसे पहुंच गया और मामले की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों को प्राथमिक जांच में पता चला कि विजयादशमी की शाम को अयान अपनी महिला दोस्त से मिलने उसके घर गया था. उसने अपने दोस्त से उसी रात 1 बजे और रात 3 बजे फोन पर बातचीत की थी. इसके बाद से ही अयन का कुछ पता नहीं चल रहा था. अयन की मां ने बताया कि गुरुवार की सुबह अयन को ढूंढते हुए युवती के घर वह पहुंची थी, लेकिन वहां उस समय उनसे मिले जवाब पर कोई संदेह नहीं हुआ. गुरुवार दोपहर तक उसके घर न लौटने पर अयन के माता-पिता बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने हरिदेवपुर थाने में पहुंचे.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अयन के परिवार का आरोप है कि उन्हें थाने में घंटों बैठाए रखा गया. इसके बाद पुलिस ने अयन के मोबाइल का टॉवर लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि वह हरिदेवपुर के नेपालगंज इलाके में होने की जानकारी मिली. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अयन को तलाशने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. शुक्रवार दोपहर को जब वे लालबाजार जाकर मिसिंग पर्सन स्क्वाड में इसकी जानकारी देने पहुंचे तो वहां जांच के दौरान गुरुवार को मोगराहाटा के मांगुरपुकुर इलाके में सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने की जानकारी देकर शव का फोटो दिखाया गया. उक्त शव को देखते ही वे उसे पहचान गये और शव की पहचान अयन मंडल के रूप में की. इसके बाद ही अयन के परिजनों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा.

Also Read: कोलकाता में 2700 से अधिक प्रतिमा का विसर्जन, जलपाईगुड़ी हादसे के बाद अलर्ट मोड में KMC और प्रशासन

रिपोर्ट : विकास गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें