13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में सामुदायिक संक्रमण, सीएम ममता ने लगाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. गृह सचिव अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. गृह सचिव अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने यहां सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि राज्य में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण सामने आया है. विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों दिन सारे कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी.गृहसचिव ने कहा, इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले पर और चर्चा करने के लिए अगले सोमवार को एक समीक्षा बैठक की जाएगी.

Also Read: बंगाल में अब हफ्ते में 2 दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, हर हफ्ते बैठक कर तय होंगे दिन

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकार्ड 2,282 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 44,769 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि कम से कम 35 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,147 हो गई. राज्य में उपचारधीन मामले बढ़कर 17,204 हो गए हैं.

विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि रविवार शाम से कुल मिलाकर 1,535 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक होने की दर सुधरकर 59.01 प्रतिशत हो गई। विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान 13,081 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें