कोलकाता : गत नौ जनवरी से धर्मतला के वाइ चैनल पर कृषि बिल को वापस लेने की मांग पर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआइकेएससीसी) के बैनर तले किसान आंदोलन कर रहे हैं. इन आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक के बाद एक नेता आंदोलन स्थल पर पहुंच रहे हैं.
आंदोलन मंच के पीछे आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआइकेएससीसी के राष्ट्रीय ग्रुप के सदस्य डॉ अशोक धवल, सचिव अभिक साहा व योगेंद्र यादव ने पत्रकारों को संबोधित किया. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ऐतिहासिक टैक्टर रैली निकालेंगे.
इस रैली में देश भर के करीब 10 हजार टैक्टर व लाखों किसान तिरंगा लेकर दिल्ली के लोगों का दिल जीतने के लिए पहुंचेंगे. रैली के लिए पहले से ही निर्देश दिया गया है कि लोग पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से किसान परेड में हिस्सा लेंगे. इसमें किसी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं होगा.
ट्रैक्टर परेड ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इससे पहले कभी इस तरह की परेड नहीं निकली होगी. वे गणतंत्र दिवस की परेड में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे, क्योंकि गणतंत्र दिवस पर गण की प्रतिष्ठित को फिर से स्थापित करने के लिए उनकी परेड आयोजित की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इसमें दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से लाखों किसान पहुंच रहे हैं. तय हुआ है कि जो लोग परेड में नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालयों व राज्यों की राजधानियों में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. किसी भी तरह की अप्रिय वारदात न हो, इसके लिए सभी लोगों को सजग रहना होगा.
Posted By : Mithilesh Jha