कोलकाता (आनंद सिंह): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बंगाल पहुंचे. बुधवार रात करीब 9:20 बजे कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका विमान पहुंचा. वहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने उनका स्वागत किया.
हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे थे. ढोल-ताशा, गाजा-बाजा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उनका स्वागत किया. नेताओं में राहुल सिन्हा, अनुपम हाजरा व अन्य शामिल थे. पटाशपुर में मारे गये भाजपा समर्थक मदन घोरोई के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. मदन घोरोई की मौत की वह सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं.
इस सिलसिले में मदन के परिजनों ने एयरपोर्ट पर श्री शाह से बात भी की. एयरपोर्ट पर नेताओं व कुछ कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद श्री शाह न्यू टाउन स्थित वेस्टिन होटल में रात्रि निवास के लिए चले गये. गुरुवार को श्री शाह सुबह 10:15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बांकुरा रवाना होंगे.
सुबह 11:10 बजे बांकुरा हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. वहां से वह सड़क मार्ग से पुआबागान इलाके में जायेंगे, जहां बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. सुबह 11:50 बजे से दोपहर 1:20 तक वह बांकुरा के रवींद्र भवन में सांगठनिक बैठक करेंगे.
इसके बाद वह चतुर्डिही गांव जायेंगे, जहां आदिवासी समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति के घर भोजन करेंगे. दोपहर तीन बजे वह फिर से रवींद्र भवन लौटेंगे और सामाजिक संगठनों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. गुरुवार रात को ही वह कोलकाता लौट आयेंगे. रात को वह वेस्टिन होटल में ही रहेंगे. वहीं बीएसएफ अधिकारियों के साथ वह बैठक भी करेंगे.
I will be reaching West Bengal tonight on two days visit.
Looking forward to interacting with our karyakartas of @bjp4bengal, beloved people of West Bengal, friends in Media and representatives of different communities. https://t.co/MQlb2t4Uzv
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2020
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह दक्षिणेश्वर मंदिर जायेंगे. इस दिन 11 बजे टालीगंज में पद्म भूषण पंडित अजय चक्रवर्ती से मुलाकात करेंगे. वहां से वह करीब 11:30 बजे इजेडसीसी पहुंचेंगे और सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को ही न्यू टाउन के आदर्श पल्ली स्थित मतुआ संप्रदाय से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता नवीन विश्वास के घर वह भोजन करेंगे. श्री शाह शुक्रवार को ही दिल्ली लौट जायेंगे.
माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी को मजबूत करना ही श्री शाह का लक्ष्य है. इसके अलावा वह पार्टी के साथ आदिवासी समाज के लोगों को भी मजबूती के साथ जोड़ना चाहते हैं. नागरिक समाज के विशिष्ट लोगों में भाजपा की पैठ को शक्तिशाली करने की दिशा में भी वह कार्य कर रहे हैं.
Posted By : Mithilesh Jha