18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में बंद होंगे हुक्का बार, निगम रद्द करेगा लाइसेंस, दो हुक्का पार्लर में छापा, 3 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरदाह हकीम ने महानगर के सभी हुक्का बार को बंद करने का आदेश दिया है. कोलकाता पुलिस को हुक्का बारों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार की देर रात टाला और पार्क स्ट्रीट इलाके के दो हुक्का पार्लर में छापामारी कर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरदाह हकीम ने महानगर के सभी हुक्का बार को बंद करने का आदेश दिया है. मेयर ने कहा कि निगम की ओर से जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी. कोलकाता नगर निगम में मेयर फिरहाद हकीम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हुक्का में नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा है. शौकिया तौर पर युवा वर्ग हुक्का पीने जाते हैं, जो उन्हें अब बीमार बना रहा है. बताया कि हुक्का बार के संबंध में काफी शिकायतें मिल रही हैं. इस वजह से इन्हें बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: West Bengal : अब 31 दिसंबर तक आयोजित होगा दुआरे सरकार शिविर
अब जारी नहीं किये जायेंगे नये लाइसेंस

उन्होंने बताया कि अब नये लाइसेंस जारी नहीं किये जायेंगे. पहले से जारी लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा. कोलकाता पुलिस को हुक्का बारों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है. मेयर ने कहा कोलकाता के अधिकतर होटल कम बार व रेस्तराओं में हुक्का की व्यवस्था रहती है. फिरहाद ने यह भी कहा, “मैं पुलिस से इस मामले को देखने के लिए कहूंगा. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो ये चला रहे हैं, कृपया इसे रोकें.” फिरहाद हकीम ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. उन्होंने कहा, “पुलिस की मदद ली जायेगी और तत्काल कार्रवाई की जायेगी.”

हुक्का बार में नशीली दवाओं का हो रहा है इस्तेमाल

मेयर ने बताया कि हुक्का बार के पीछे नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. मेयर ने भी कहा कि ऐसी खबरें दो जगहों से मिली हैं कि इनमें नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में कितने हुक्का बार हैं, इसकी गिनती करना नामुमकिन है, क्योंकि इसके लिए अलग से कोई लाइसेंस नहीं होता है. नतीजतन, कई लोग होटल व रेस्तरां के नाम पर हुक्का बार चला रहे हैं. इतने लंबे समय से शहर के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के हुक्का बार खूब फल-फूल रहे थे. हालांकि ये सिगरेट के समान नहीं हैं, फिर भी बहुत से लोग मनोरंजक धूम्रपान के लिए इन हुक्का बार में आते हैं.

साल 2010 से जारी नहीं हो रहा लाइसेंस

निगम के लाइसेंस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा के एक सदस्य ने हुक्का बार के संबंध में शिकायत की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2010 से हुक्का बार के लिए निगम लाइसेंस जारी नहीं कर रहा है. तब शहर में करीब 30 हुक्का बार थे. लेकिन इसके बावजूद शहर में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाये जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण 2021 से होटलों व रेस्तरांओं को ऑनलाइन लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं. 2021 में धूम्रपान या तम्बाकू लाइसेंस को प्राप्त कर कुछ व्यवसायी हुक्का बार चलाये रहे हैं. 2021 में ऐसे करीब 35 लाइसेंस जारी किये गये थे. जिन्हें अब रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही हुक्का बारों को बंद कराये जाने के संबंध में एक सप्ताह के भीतर निर्देशिका जारी की जायेगी.

Also Read: पार्थ व माणिक तक 10-12 लाख पहुंचते ही मिल जाती थी प्राइवेट कॉलेज की अनुमति
दो हुक्का पार्लर में छापा, 3 गिरफ्तार

बंगाल में हुक्का पार्लर को बंद किए जाने के निर्देश के बाद कोलकाता पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार की देर रात टाला और पार्क स्ट्रीट इलाके के दो हुक्का पार्लर में छापामारी कर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह कारवाई लगातार जारी रहेगी वहीं जो लोग गिरफ्तार होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें