15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, पूर्व रेलवे की 68 लोकल, 12 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें 14 दिन के लिए रद्द

Indian Railways|IRCTC News: 68 लोकल ट्रेनें, 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन मेल/एक्सप्रेस और दो मेमू ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा. कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गये हैं. रद्द ट्रेनों में हावड़ा-जमालपुर के बीच चलने वाली कविगुरू एक्सप्रेस भी शामिल है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने दी है.

Indian Railways|IRCTC News: हावड़ा डिविजन के बंडेल-शक्तिगढ़ डबल लाइन खंड में बंडेल और मगरा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन कार्य हेतु 14 दिनों के लिए नन-इंटरलॉकिंग कार्य की योजना बनायी गयी है. इस बाबत 68 लोकल ट्रेनें, 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन मेल/एक्सप्रेस और दो मेमू ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा. कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गये हैं. रद्द ट्रेनों में हावड़ा-जमालपुर के बीच चलने वाली कविगुरू एक्सप्रेस भी शामिल है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने दी है.

रद्द लोकल ट्रेनों की सूची

  • हावड़ा – बंडेल लोकल, 13 से 26 मई तक रद्द, ट्रेन नंबर- 37231, 37233, 37235, 37237, 37239, 37241, 37243, 37245, 37247, 37249, 37251.

  • 26 मई को अतिरिक्त रद्द- 37245, 37253, 37255, 37265, 37275, 37273 व 37279.

  • बंडेल – हावड़ा लोकल, 13 से 26 मई तक रद्द, ट्रेन नंबर- 37242, 37244, 37246, 37248, 37250, 37252, 37254, 37262, 37266, 37272

  • -26 मई को अतिरिक्त रद्द- 37256, 37260, 37274, 37276, 37284, 37286 व 37290

  • बंडेल – बाली लोकल- 37512 (26 को रद्द)

  • बाली – बंडेल लोकल- 37511 (26 को रद्द)

  • हावड़ा – मेमारी लोकल- 37655, (13 से 26 मई तक, 25 मई को सामान्य)

  • – 25 मई को अतिरिक्त रद्द- 37651 और 37655

  • मेमारी-हावड़ा लोकल- 37652, (13 से 26 मई तक, 25 मई को सामान्य)

  • 25 मई को अतिरिक्त रद्द- 37652 और 37656

  • हावड़ा – बर्दवान लोकल- 37825, 37827 और 37829 (13 से 26 मई तक)

  • बर्दवान – हावड़ा लोकल- 37832, 37834 और 37836 (13 से 26 मई तक)

  • 25 मई को अतिरिक्त रद्द- 37838 और 37840

  • हावड़ा-कटवा लोकल- 37915 और 37917 (13 से 26 मई तक)

  • कटवा-हावड़ा लोकल- 37922, (13 से 26 तक)

  • बंडेल – कटवा लोकल- 37749 और 37751 (13 से 26 मई तक)

  • कटवा-बंडेल लोकल- 37744 और 37746 (13 से 26 मई तक)

  • नैहाटी – बंडेल लोकल- 37533, 37535, 37537 और 37539 (18, 21, 23 और 26 मई को)

  • बंडेल – नैहाटी लोकल- 37534, 37536, 37538 और 37540, (18, 21, 23 और 26 मई को)

  • सियालदह – बर्दवान लोकल- 31151, (13 मई से 26 मई तक)

  • बर्दवान – सियालदह लोकल- 31152, (13 से 26 मई तक)

रद्द (मेल/एक्सप्रेस) ट्रेनों की सूची

  • 13015, हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, 12 से 26 मई तक रद्द.

  • 13016, जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13 से 27 मई तक रद्द

  • 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, 16 और 23 मई को रद्द.

  • 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, 19 और 26 मई को रद्द

  • 13137, कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 16 और 23 मई को रद्द.

  • 13138, आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, 17 और 24 मई को रद्द.

  • 13027, हावड़ा-अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस, 12 से 26 मई तक रद्द.

  • 13028, अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13 से 27 मई तक रद्द.

  • 13466, मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक रद्द.

  • 13465, हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक रद्द.

  • 13031, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक रद्द.

  • 13032, जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 14 से 27 मई तक रद्द.

रूट बदले

  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13 से 26 मई तक), 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (13, 15, 20 और 22 मई को) और 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (16 और 23 मई को) को बर्दवान से वाया डानकुनी डायवर्ट किया जायेगा. इन ट्रेनों का कामारकुंडु में स्टॉपेज होगा.

  • 03111 सियालदह-रामपुरहाट मेमू पैसेंजर (13 से 26 मई तक) दमदम से डानकुनी-बर्दवान होते हुए डायवर्ट की जायेगी. वहीं, 03112 रामपुरहाट-सियालदह मेमू पैसेंजर 25 मई को डानकुनी होकर जायेगी.

रिपोर्ट- जे कुंदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें