19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News/IRCTC: पूर्व रेलवे बिहार से दिल्ली और यशवंतपुर, तो दक्षिण पूर्व रेलवे बंगाल से ओड़िशा व केरल के लिए चलायेगा नयी ट्रेनें

Indian Railways News/IRCTC: कोलकाता (जे कुंदन) : दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन में भीड़ कम करने के उद्देश्य से एक बार फिर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. पूर्व रेलवे ने भागलपुर से आनंद विहार और यशवंतपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, तो दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से संबलपुर, शालीमार से तिरुवनंतपुरम और बांग्रीपोसी से भुवनेश्वर के बीच नयी ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

Indian Railways News/IRCTC: कोलकाता (जे कुंदन) : दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन में भीड़ कम करने के उद्देश्य से एक बार फिर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. पूर्व रेलवे ने भागलपुर से आनंद विहार और यशवंतपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, तो दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से संबलपुर, शालीमार से तिरुवनंतपुरम और बांग्रीपोसी से भुवनेश्वर के बीच नयी ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि 08305 हावड़ा-संबलपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 24 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में, 08306 संबलपुर-हावड़ा स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को संबलपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन 22803/22804 हावड़ा-संबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के समय अनुसार चलेगी.

02642 शालीमार-तिरुवनंतपुरम द्विसाप्ताहिक स्पेशल शालीमार से रात 11:05 बजे प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 25 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी और तीसरे दिन रात 9:15 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी. वहीं, 02641 तिरुवनंतपुरम-शालीमार स्पेशल 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से शाम 4:55 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 1:50 बजे शालीमार पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, छह थर्ड एसी, नौ स्लीपर व दो जनरल कोच होंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पटना, भागलपुर के लिए चलेंगी स्पेशल रिजर्व ट्रेनें, 5 राज्यों के लिए हुआ इतनी ट्रेनों का एलान

02891 बांग्रीपोसी-भुवनेश्वर स्पेशल 21 अक्टूबर से एक दिसंबर तक रोजाना चलेगी. वहीं, 02892 भुवनेश्वर-बांग्रीपोसी स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोजना चलेगी. यह ट्रेन 12891/12892 बांग्रीपोसी-भुवनेश्वर-बांग्रीपोसी के समय के अनुसार चलेगी.

इधर, पूर्व रेलवे ने बताया है कि उसने भागलपुर से आनंद विहार और यशवंतपुर के लिए पूरी तरह से रिजर्व ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 84406 आनंद विहार-भागलपुर सुविधा (सुपरफास्ट) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से हर शुक्रवार और सोमवार को शाम 6:35 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 नवंबर तक कुल 12 फेरे लगायेगी.

84405 भागलपुर-आनंद विहार सुविधा (सुपरफास्ट) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच 14 फेरे लगायेगी. इस दौरान 24 अक्टूबर को भागलपुर से यह ट्रेन शाम 6:45 बजे हर शनिवार और मंगलवार को रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:25 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी.

02253 यशवंतपुर-भगलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच कुल 6 फेरे लगायेगी. यह ट्रेन हर शनिवार को यशवंतपुर से दिन में 1:130 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 8:45 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश, असम और त्रिपुरा के लिए कोलकाता से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टाइम-टेबल और रूट चार्ट यहां देखें

इसी तरह 02254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भागलपुर से हर बुधवार को 1:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 9:05 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेनों के लिए जो किराया तय किया गया है, इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लिए भी यात्रियों से उतने ही पैसे लिये जायेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें