23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News, IRCTC News: ट्रेन से यात्रा करना है, तो जरूर करें यह काम, नहीं तो छूट जायेगी आपकी ट्रेन

Indian Railways News, IRCTC News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने 30 स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है. अब ये ट्रेनें नये समय के अनुसार चलेंगी. यदि आप टिकट रिजर्वेशन फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर नहीं लिखेंगे, तो आपको ट्रेन के चलने का सही समय मालूम नहीं हो पायेगा और आपकी ट्रेन छूट जायेगी.

हावड़ा (जे कुंदन) : ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट रिजर्वेशन कराने वाले लोगों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक जरूरी बात कही है. दपूरे ने कहा है कि रिजर्वेशन फॉर्म पर यात्री अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें, ताकि उन्हें ट्रेन के समय बारे में सूचना दी जा सके.

दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 30 स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है. अब ये ट्रेनें नये समय के अनुसार चलेंगी. यदि आप टिकट रिजर्वेशन फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर नहीं लिखेंगे, तो आपको ट्रेन के चलने का सही समय मालूम नहीं हो पायेगा और आपकी ट्रेन छूट जायेगी.

जिन ट्रेनों के समय में बदला किया गया है, उसके बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं. ट्रेन के नाम के साथ उनके चलने के दिन और समय के बारे में भी पूरा विवरण यहां दिया जा रहा है.

Also Read: झारखंड के सारंडा में अनोखा प्रयोग, मछली मारने के लिए इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल करते हैं ग्रामीण

02245 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10:50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 4:20 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

02246 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल गुरुवार, शुक्रवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को यशवंतपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल हावड़ा से रोजाना रात 7:45 बजे खुलेगी और खड़गपुर 9:30 बजे, टाटानगर 11:25 बजे, राउरकेला रात 1:55 बजे, झारसुगुड़ा सुबह 3:35 बजे व तीसरे दिन सुबह 4:25 बजे मुंबई पहुंचेगी.

02809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रोजाना मुंबई से रात 9:10 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह छह बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Also Read: जंगल से भटककर गांव पहुंचे हिरण को मारकर खा गये ग्रामीण, Facebook पर फोटो Viral, 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल हावड़ा से रोजाना रात 11:45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 12:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल अहमदाबाद से रोजाना रात 12:15 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 1:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02213 शालीमार-पटना स्पेशल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शालीमार से रात 9:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 6:20 बजे पटना पहुंचेगी.

Also Read: Kolkata Metro News: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता के लोगों को दी खुशखबरी, 7 दिसंबर से मेट्रो का सफर होगा आसान

02214 पटना-शालीमार स्पेशल पटना से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 8:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 5:45 बजे शालीमार पहुंचेगी.

02807 सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल मंगलवार और शुक्रवार को सांतरागाछी से शाम 5:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात 8:30 बजे चेन्नई पहुंचेगी.

02808 चेन्नई-सांतरागाछी स्पेशल चेन्नई से गुरुवार और रविवार को सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 10:50 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी.

02861 राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल रोजाना राउरकेला से सुबह 5:20 बजे खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी और उनके पूरे परिवार ने किया ममता बनर्जी का बहिष्कार, बौखलायी मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया वार

02862 भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल भुवनेश्वर से रोजाना दोपहर 1:40 बजे खुलेगी और उसी रात नौ बजे राउरकेला पहुंचेगी.

02222 हावड़ा-पुणे स्पेशल गुरुवार व शनिवार को हावड़ा से सुबह 5:40 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9:40 बजे पुणे पहुंचेगी.

02221 पुणे-हावड़ा स्पेशल शनिवार व सोमवार को पुणे से शाम 3:15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन रात 8:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा से सोमवार को सुबह 10:50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम को 4:20 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

02864 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल बुधवार को यशवंतपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Also Read: Bharat Bandh Tomorrow: केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून वापस ले या सत्ता छोड़े, मेदिनीपुर में बोलीं ममता बनर्जी

02021 हावड़ा-बड़बिल स्पेशल हावड़ा से रोजाना सुबह 6:20 बजे खुलेगी और उसी दिन दोपहर को 12:55 बजे बड़बिल पहुंचेगी.

02022 बड़बिल-हावड़ा स्पेशल बड़बिल से रोजाना दोपहर 1:45 बजे खुलेगी और रात 8:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02073 हावड़ा-भुवनेश्वर स्पेशल हावड़ा से रोजाना 1:25 बजे रवाना होगी और रात 9:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.

02074 भुवनेश्वर-हावड़ा स्पेशल भुवनेश्वर से रोजाना सुबह छह बजे खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02906 हावड़ा-ओखा स्पेशल हावड़ा से हर मंगलवार को रात 9:15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 4:30 बजे ओखा पहुंचेगी.

02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल हर रविवार को ओखा से सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Also Read: VIDEO: पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर सिलीगुड़ी में आंसू गैस के गोले दागे, एक की मौत

09206 हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को रात 9:15 खुलेगी और तीसरे दिन शाम 3:40 बजे पोरबंदर पहुंचेगी.

09205 पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल हर बुधवार व गुरुवार को पोरबंदर से सुबह 8:50 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को रात 9:15 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 3:55 बजे एलटीटी पहुंचेगी.

02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा स्पेशल हर मंगलवार व शुक्रवार को एलटीटी से रात 8:35 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02703 हावड़ा-सिकंदराबाद स्पेशल हावड़ा से रोजाना सुबह 8:35 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Also Read: ममता बनर्जी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बाहरी बताती हैं, रोहिंग्या को देती हैं शरण, कैलाश विजयवर्गीय का बंगाल की सीएम पर हमला

02704 सिकंदराबाद-हावड़ा सिकंदराबाद से शाम 3:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 5:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

02663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को शाम 5:35 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 2:50 बजे तिरुचिरापल्ली पहुंचेगी.

02664, तिरुचिरापल्ली-हावड़ा स्पेशल तिरुचिरापल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1:45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन रात 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें