पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी में घमासान जारी है. उत्तर कोलकाता के लोकसभा के सांसद सुदीप बनर्जी (Sudip Banerjee) ने भाजपा नेता तमोघन घोष के साथ ‘निकटता’ का आरोप लगाने के लिए पार्टी के विधायक तापस रॉय (Tapas Roy) पर ताना मारते हुए कहा कि हाथी चले बाजार…इस बार जवाब में तापस रॉय ने सुदीप बनर्जी की तुलना ‘सफेद हाथी’ से की है. विधायक तापस द्वारा पार्टी सांसद सुदीप बनर्जी के खिलाफ मुंह खोलने के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. पार्टी के सांसद और विधायक लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. गौरतलब है कि तमोघन घोष को पिछले सोमवार रात उत्तर कोलकाता भाजपा अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था. तमोघन तृणमूल में रहने के दौरान सुदीप के ‘करीब’ के रूप में जाने जाते थे.
Also Read: झारखंड में चार IPS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, रांची के पूर्व एसएसपी सुरेंद्र झा बने ATS के एसपी
तापस रॉय ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान तमोघन के घर की पूजा में सुदीप बनर्जी की मौजूदगी पर सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि सुदीप बनर्जी के कहने पर तमोघन को उत्तर कोलकाता भाजपा अध्यक्ष बनाया गया था. तापस रॉय के आरोप के बाद सुदीप बंद्योपाध्याय ने शुरू में चुप्पी साध रखी थी, लेकिन बाद में तापस रॉय पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथी चले बाजार… उन्होंने कहा कि वह संसद में पीएम मोदी के साथ बैठते हैं और सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी उनके सामने होते हैं और इस तरह से सुदीप बनर्जी ने तापस रॉय के आरोप को खारिज कर दिया.
Also Read: एसिड सर्वाइवर पारोमिता बेड़ा रेडियो जॉकी बन कर रहीं लोगों का मनोरंजन, कंधे पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी
सुदीप बनर्जी के बयान पर तापस रॉय ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘निजी तौर पर मैं सुदीप बंद्योपाध्याय-फंद्योपाध्याय की बातों का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं. मैं 5 बार विधायक, 10 बार का पार्षद भी हूं. मुझे ममता बनर्जी का भी आशीर्वाद मिला है. मैं कलंकित नहीं हूं, मैं भ्रष्ट नहीं हूं, मैं हिरासत में नहीं हूं.
तृणमूल पार्टी में चल रहे लगातार घमासान के बीच तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष तापस रॉय को मनाने उनके घर गए थे. तापस रॉय का समर्थन करते हुए वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि वह अपने दादा तथागत रॉय के घर भी नहीं जाते क्योंकि वह अन्य पार्टी करते हैं. उधर, कमरहाटी विधायक मदन मित्रा ने तापस रॉय की आलोचना की.सुदीप-तापस की लड़ाई को लेकर तृणमूल में पहले ही फूट पड़ चुकी है.