6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News Update : होली के लिए टिकट खोज रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, फरवरी में 32 नयी ट्रेनें शुरू करेगा पूर्व रेलवे

irctc/indian railway news: होली के लिए टिकट खोज रहे लोगों के लिए बड़ी खबर. पूर्व रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रूटों पर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. 16 जोड़ी ट्रेनों में दो-दो ट्रेनें कोलकाता व हावड़ा से खुलेंगी. nayi train kab se chalegi, purba railway, purba railway time table, nai train kab se chalegi, nai train ki jankari, nai train ka list, nai train kab se chalu hogi

irctc/indian railway news: कोलकाता (जे कुंदन) : पूर्व रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रूटों पर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. 16 जोड़ी ट्रेनों में दो-दो ट्रेनें कोलकाता व हावड़ा से खुलेंगी.

ये ट्रेनें भागलपुर- दानापुर, भागलपुर- मुजफ्फरपुर, कोलकाता- उदयपुर सिटी, कोलकाता- सीतामढ़ी, आसनसोल- सीएसटी मुंबई, हावड़ा- गया, हावड़ा- सिउड़ी, आसनसोल- हल्दिया, आसनसोल – दीघा, आसनसोल – टाटानगर, भागलपुर- लोकमान्य तिलक (टी), आसनसोल- गोरखपुर, आसनसोल- गोंडा, मालदा- दीघा, मालदा- पटना और मालदा-सूरत के बीच चलेंगी.

इन ट्रेनों को फिर से शुरू करने पर यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही ट्रेनों में भीड़ में भी कमी आयेगी. इन स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग की तारीख जल्द ही अधिसूचित की जायेगी. होली पर यात्रियों सुविधा के लिए रेलवे की ओर से विभिन्न रूटों पर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर डिवीजन में सात पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

03401, भागलपुर- दानापुर स्पेशल दो फरवरी से रोजाना सुबह 5.30 बजे भागलपुर से रवाना होगी.

03402, दानापुर-भागलपुर स्पेशल दो फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी.

03419, भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल दो फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी.

03420, मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल दो फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी.

02315, कोलकाता – उदयपुर सिटी स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी.

02316, उदयपुर सिटी- कोलकाता स्पेशल आठ फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी.

03165, कोलकाता – सीतामढ़ी स्पेशल छह फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से रात 10.45 बजे रवाना होगी.

03166, सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी.

02361, आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी.

02362, सीएसटी मुंबई- आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी.

03023, हावड़ा – गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) दो फरवरी से रोजाना रात 7.50 बजे खुलेगी.

03024, गया – हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज) तीन फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे छूटेगी.

03001, हावड़ा-सिउड़ी स्पेशल दो फरवरी से रोजाना सुबह 6.45 बजे छूटेगी.

03002, सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल दो फरवरी से रोजाना दोपहर 1.40 बजे खुलेगी.

03502, आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) दो फरवरी से सुबह 5.40 बजे खुलेगी.

03501, हल्दिया-आसनसोल स्पेशल दो फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर एक बजे रवाना होगी.

03506, आसनसोल-दीघा स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी.

03505, दीघा-आसनसोल स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 बजे खुलेगी.

03512, आसनसोल-टाटानगर स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को सुबह नौ बजे खुलेगी.

03511, टाटानगर-आसनसोल स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी.

02335, भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह नौ बजे खुलेगी.

02336, लोकमान्य तिलक (टी) – भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को सुबह 8.05 बजे खुलेगी.

03507, आसनसोल – गोरखपुर स्पेशल पांच फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी.

03508, गोरखपुर- आसनसोल स्पेशल छह फरवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 8.55 बजे रवाना होगी.

03509, आसनसोल-गोंडा स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी.

03510, गोंडा – आसनसोल स्पेशल तीन फरवरी से प्रत्येक बुधवार को शाम तीन बजे गोंडा से रवाना होगी.

03418, मालदा टाउन- दीघा स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.50 बजे छूटेगी.

03417, दीघा- मालदा टाउन स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी.

03415, मालदा टाउन – पटना स्पेशल तीन फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 8.30 बजे खुलेगी.

03416, पटना – मालदा टाउन स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को रात 9.55 बजे खुलेगी.

03425, मालदा टाउन- सूरत स्पेशल छह फरवरी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी.

03426, सूरत – मालदा टाउन स्पेशल आठ फरवरी से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2.20 बजे प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें