22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News: झारखंड एवं ओड़िशा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी में चलायेगा 16 नयी ट्रेनें

IRCTC/Indian Railway News: यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी महीने से 16 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. ये ट्रेनें हावड़ा-भद्रक, गोमो-चक्रधरपुर, खड़गपुर-टाटानगर, चक्रधरपुर-राउरकेला, राउरकेला-झारसुगुड़ा, टाटानगर-चक्रधरपुर, टाटानगर-बारबिल व बीरमित्रपुर-बरसुआ के बीच चलेंगी.

IRCTC/Indian Railway News: कोलकाता (जे कुंदन) : यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी महीने से 16 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. ये ट्रेनें हावड़ा-भद्रक, गोमो-चक्रधरपुर, खड़गपुर-टाटानगर, चक्रधरपुर-राउरकेला, राउरकेला-झारसुगुड़ा, टाटानगर-चक्रधरपुर, टाटानगर-बारबिल व बीरमित्रपुर-बरसुआ के बीच चलेंगी.

एक फरवरी से 08003 हावड़ा-भद्रक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रतिदिन शाम 3.40 बजे बजे खुलेगी और उसी रात 10.35 बजे भद्रक पहुंचेगी. वापसी में दो फरवरी से 08004, भद्रक-हावड़ा स्पेशल भद्रक से प्रतिदिन सुबह 4.50 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 11.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

दो फरवरी से 08005 गोमो-चक्रधरपुर स्पेशल गोमो से रोजाना शाम 3.15 बजे खुलेगी और उसी रात 10.30 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 08006 चक्रधरपुर-गोमो स्पेशल प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और उसी दोपहर एक बजे गोमो पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC-Indian Railway News: फरवरी में 32 नयी ट्रेनें शुरू करेगा पूर्व रेलवे, जानें, रूट और टाइम-टेबल

दो फरवरी से ही 68005 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल खड़गपुर से प्रतिदिन शाम 3.25 बजे खुलेगी और शाम 6.25 में टाटानगर पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68006 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन टाटानगर से सुबह 8.50 में खुलेगी और उसी दिन दोपहर 12 बजे खड़गपुर पहुंचेगी.

दो फरवरी से 68025 चक्रधरपुर-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह 6.25 बजे खुलेगी और राउरकेला सुबह 8.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68026 राउरकेला-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल रोजाना शाम 4.15 बजे राउरकेला से खुलेगी और शाम 6.25 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी.

दो फरवरी से 68029 राउरकेला-झारसुगुडा पैसेंजर स्पेशल रोजाना राउरकेला से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 4.25 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68030 झारसुगुड़ा-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन झारसुगुड़ा से सुबह नौ बजे खुलेगी और सुबह 10.48 बजे राउरकेला पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: मुंबई और यशवंतपुर के लिए झारखंड से चलेंगी 3 नयी ट्रेनें, ये है टाइम टेबल और रूट चार्ट

दो फरवरी से 68009 टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल टाटानगर से रोजाना शाम सात बजे खुलेगी और उसी रात 8.15 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 68010 चक्रधरपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चक्रधरपुर से सुबह छह बजे खुलेगी और 7.25 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

एक फरवरी से 58103 टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर स्पेशल टाटानगर से रोजाना शाम 5.15 बजे खुलेगी और उसी रात 9.30 बजे बड़बिल पहुंचेगी. वापसी में, दो फरवरी से 58104 बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल रोजाना सुबह छह बजे बड़बिल से खुलकर उसी दिन सुबह 10.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

एक फरवरी से बीरमित्रपुर-बरसुआ पैसेंजर स्पेशल बीरमित्रपुर से रोजाना सुबह 7.15 बजे खुलेगी और 10.30 बजे बरसुआ पहुंचेगी. वापसी में, एक फरवरी से 58152 बरसुआ-बीरमित्रपुर पैसेंजर स्पेशल बरसुआ से प्रतिदिन दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 5.50 बजे बीरमित्रपुर पहुंचेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel