IRCTC/Indian Railways News: कोलकाता (जे कुंदन) : झारखंड, बिहार और कई अन्य राज्यों के लोगों के लिए पूर्व रेलवे ने खुशखबरी दी है. पूरेव रेलवे ने एक दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनों को दिसंबर में भी चलाने का फैसला किया है. शनिवार (28 नवंबर, 2020) को रेलवे ने यह जानकारी दी. कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने 12 पूजा स्पेशल ट्रेनों को विस्तार देने का फैसला किया है.
इन ट्रेनों में कोलकाता स्टेशन से खुलने वाली कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल और झारखंड के हटिया स्टेशन से खुलने वाली हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. जिन ट्रेनों को विस्तार दिया गया है, वे सभी ट्रेनें इस वक्त बिहार, बंगाल व झारखंड से खुल रही हैं. पूर्व रेलवे ने 20 अक्तूबर से इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. ये ट्रेनें अब दिसंबर महीने तक चलेंगी.
पूर्व रेलवे ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, ट्रेन संख्या 02253 यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब 26 दिसंबर तक चलेंगी, जबकि 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलेंगी. इसी तरह भागलपुर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेनों को क्रमश: 31 दिसंबर और 29 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया गया है.
ट्रेन संख्या 05097 भागलपुर-जम्मूतवी अब 31 दिसंबर तक चलेगी, जबकि 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन को 29 दिसंबर तक चलाने की अनुमति दे दी गयी है. कोलकाता से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन को 30 दिसंबर और 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 29 दिसंबर तक चलाने के लिए कहा गया है.
कोलकाता और गोरखपुर के बीच चलने वाली एक जोड़ी और ट्रेन को दिसंबर के अंत तक चलाने का फैसला किया गया है. 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर तक, जबकि 05047 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक यात्रियों को अपनी सेवा देगी.
झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से गोरखपुर तक चलने वाली ट्रेन को भी विस्तार दिया गया है. 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी, जबकि 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एक जनवरी 2020 तक चलेगी. पूर्व रेलवे ने कहा है कि
Also Read: ब्रिज पर राजनीति: माजेरहाट पुल के उद्घाटन पर PWD मंत्री और रेलवे ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया
02254 भागलपुर-यशवंतपुर, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी, 05049 कोलकाता-गोरखपुर, 05047 कोलकाता-गोरखपुर और 05051 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 29 नवंबर से शुरू हो जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha