13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिसंबर से कमर्शियल वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य

पश्चिम बंगाल में एक दिसंबर यानि कल से सभी यात्री वाणिज्यिक वाहनों (कमर्शियल कार) में अनिवार्य रूप से ट्रैकिंग डिवाइस लगाना होगा. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि अगर हर वाहन में कार ट्रैकिंग डिवाइस लग जाये, तो दुर्घटना होने पर तुरंत उसे ट्रैक किया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल में एक दिसंबर यानि कल से सभी यात्री वाणिज्यिक वाहनों (कमर्शियल कार) में अनिवार्य रूप से ट्रैकिंग डिवाइस लगाना होगा. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगर किसी वाहन में यह उपकरण नहीं है, तो उसे फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा. यहां तक कि वाहन परमिट का भी नवीनीकरण नहीं होगा.

Also Read: West Bengal : अवैध देशी शराब के साथ अभिषेक बनर्जी गिरफ्तार
कैसे काम करेगा यह ट्रैकिंग डिवाइस

यात्रियों को कार की तेज रफ्तार से बचाने व हर चीज पर नियंत्रण रखने के लिए परिवहन विभाग ने वाणिज्यिक कार के क्षेत्र में नये कदम उठाये हैं. राज्य सरकार ने यात्री वाहनों सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिए ट्रैकिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया है. परिवहन विभाग की ओर से नयी गाइडलाइंस जारी की गयी है. यह एक प्रकार का जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम है. यदि किसी वाहन पर आपराधिक गतिविधि का आरोप लगाया जाता है, तो इस उपकरण की सहायता से उस वाहन की पहचान करना संभव होगा. इसके अलावा, अगर कोई कार दुर्घटनाग्रस्त होती है, तो पुलिस और परिवहन विभाग को यह आसानी से पता चल जायेगा. नतीजतन, मौके पर जल्दी पहुंचना और यात्रियों को बचाना संभव होगा.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति पर 30 दिसंबर तक रोक
यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग की पहल

इस संबंध में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि अगर हर वाहन में कार ट्रैकिंग डिवाइस लग जाये, तो दुर्घटना होने पर तुरंत उसे ट्रैक किया जा सकता है. वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा सकेगी. अपराधी भी तुरंत पकड़ा जा सकता है. राज्य परिवहन विभाग के अनुसार, 2018 से पहले पंजीकृत ज्यादातर वाणिज्यिक वाहनों में यह ट्रैकिंग डिवाइस नहीं है. नयी गाइडलाइंस के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक ऑटो या टोटो को छोड़ कर सभी कमर्शियल वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य है. ऑटो या टोटो के मामले में अगले साल 31 दिसंबर तक का समय है.

Also Read: Train Accident : सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें