15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी के सांसद ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तर बंगाल के विकास पर की चर्चा

जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद डॉ जयंत राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. डॉ राय ने प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की. इसमें भाषा, संस्कृति और उत्तर बंगाल का सर्वांगीण विकास शामिल था.

कोलकाता : जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद डॉ जयंत राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. डॉ राय ने प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की. इसमें भाषा, संस्कृति और उत्तर बंगाल का सर्वांगीण विकास शामिल था. उन्होंने उत्तर बंगाल के वि‍विध कबीला और संस्कृति के बारे में भी चर्चा की और उत्तर बंगाल के विकास में प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मांगा. उन्‍होंने प्रधानमंत्री को उत्तर बंगाल के पर्यटन स्थल से संबंधित पुस्तक भेंट की, जिसमें पर्यटन स्थल के नाम व चित्र भी थे.

डॉ राय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से उत्तर बंगाल के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा हुई. उत्तर बंगाल में काफी पर्यटन स्थल हैं. वन हैं और प्राकृतिक संपदा हैं. यहां एक पर्यटन सर्किट विकसित की जाए. इससे इलाके में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल की सीमा पड़ोसी देश भूटान, चीन, नेपाल और बांग्लादेश से सटती हैं. सार्क की तरह यदि क्षेत्रीय विकास को लेकर कोई फोरम बने, तो इससे इलाके का विकास हो सकता है, क्योंकि जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी कोलकाता से दूर हैं और कोलकाता की विकास की योजनाएं उत्तर बंगाल तक नहीं पहुंच पाती हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है. रायगंज में एम्स की मंजूरी मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्री इसे रायगंज से कल्याणी लेकर आ गयीं. इस कारण वहां के रोगियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. उत्तर बंगाल में एम्स की तर्ज पर अस्पताल बने. प्रधानमंत्री से राजवंशी और कामतापुरी भाषा को मान्यता देने की अपील की. इसके साथ ही उत्तर बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार और पुलिस जुल्म का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें