15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के बंगाल पहुंचने से ठीक पहले ममता बनर्जी ने 25 हजार शरणार्थी परिवारों को दिया भूमि का अधिकार

Amit Shah, West Bengal, Mamata Banerjee, Land Rights to Refugee Families: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शरणार्थी वोट पर नजर रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 25,000 शरणार्थी परिवारों को भूमि के अधिकार प्रदान किये. उन्होंने कहा कि कुल 1.25 लाख परिवारों को भूमि के अधिकार दिये जायेंगे. इस बारे में बनर्जी ने करीब एक साल पहले घोषणा की थी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शरणार्थी वोट पर नजर रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 25,000 शरणार्थी परिवारों को भूमि के अधिकार प्रदान किये. उन्होंने कहा कि कुल 1.25 लाख परिवारों को भूमि के अधिकार दिये जायेंगे. इस बारे में बनर्जी ने करीब एक साल पहले घोषणा की थी.

ममता बनर्जी ने कहा कि संपत्ति के अधिकार को लेकर कोई शर्त नहीं लगायी जायेगी. ममता बनर्जी ने मतुआ विकास बोर्ड और नमशुद्र विकास बोर्ड के लिए क्रमश: 10 करोड़ रुपये और पांच करोड़ रुपये आवंटित किये. उन्होंने सचिवालय में एक कार्यक्रम में कहा, ‘आज हम 25,000 शरणार्थियों को भूमि अधिकार के कागजात दे रहे हैं. आगामी दिनों में 1.25 लाख शरणार्थी परिवारों को भूमि के अधिकार दिये जायेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘भूमि अधिकार के ये कागजात सबूत के तौर पर काम करेंगे कि आप इस देश के नागरिक हैं. आपकी नागरिकता कोई नहीं ले सकता.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में मतुआ और नमशुद्र के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है. मुख्यमंत्री विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, लोक कलाकारों के साथ बात कर रही थीं, जहां उन्होंने औपचारिक तौर पर शरणार्थियों को भूमि के कागजात सौंपे.

Also Read: अमित शाह आज रात पहुंचेंगे, कल से शुरू होगा दो दिन का बंगाल दौरा, जानें, कोलकाता-बांकुरा में क्या है कार्यक्रम

ममता बनर्जी ने कहा कि वह शरणार्थियों को दिये जाने वाले ‘पट्टे’ के लिए तब से काम कर रहीं थीं, जब वह 1980 के दशक में जादवपुर से कांग्रेस की सांसद थीं. ममता बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कि जिन लोगों को राज्य की हकीकत पता नहीं है, वे बस चुनाव के पहले यात्रा करते हैं और लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास करते हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘अचानक से उन्हें (भाजपा) मतुआ का मुद्दा याद आया है. चुनाव के पहले वे बड़े-बड़े वादे करते हैं. आपको पता है कि हम कब से इसके लिए काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने मतुआ विकास बोर्ड और नमशुद्र विकास बोर्ड के लिए 10 करोड़ रुपये और पांच करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. हम बागड़ी, महजी और दुले समुदायों के लिए भी कोष आवंटित करेंगे.’

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले ममता बनर्जी को हाइकोर्ट का झटका, ‘भाजपा कार्यकर्ता’ के शव का अंत्यपरीक्षण फिर से कराने का आदेश

उन्होंने कहा कि राज्य में बागड़ी, महजी और दुले समुदाय के 30 लाख से ज्यादा सदस्य हैं. राज्य सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब केंद्रीय मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं.

Also Read: Bengal College Reopening Date: बंगाल में कब खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, जानें किस बात का है इंतजार

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें