23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज, उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे सिनेमा जगत के दिग्गज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज होगा. इस बार 28वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवार्ड के साथ ही मूविंग इमेज, भारतीय भाषा की फिल्में,शॉर्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंटरी शामिल है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज होगा. उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन व अभिनेता शाहरुख खान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, कुमार शानू, अरिजीत सिंह व मौजूद अन्य विशिष्ट उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष आयोजकों की तरफ से बताया गया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी.

Also Read: सीबीआई हिरासत में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत जांच हेतु सीआईडी पहुंची बागतुई
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिये सज कर तैयार हुआ महानगर 

महानगर स्थित नंदन में 28वें फिल्म महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. पूरे नंदन-एक, दो, तीन व शिशिर मंच को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. सभी भाषाओं के प्ले कार्ड्स व दिग्गज अभिनेताओं के फोटो भी बड़े आकर्षक ढंग से सजाये गये हैं. इतना ही नहीं, फिल्म फेस्टिवल के नाम पर एक बस है, जिसमें तरह-तरह की फिल्मों से जुड़े चित्र लगाये गये हैं. बस के सामने खड़े होकर फिल्म प्रेमी अपनी खूब तस्वीरें खींचवा रहे हैं. कुछ लोग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. अभी भी सजावट का काम जारी है. बेहतरीन लाइटिंग से दुनियाभर के कलाकारों की तस्वीरें जगह-जगह पर सजायी गयी हैं.

28वें फिल्म फेस्टिवल क्या रहेगा खास

इस बार 28वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवार्ड के साथ इसे 5 वर्गो में बांटा गया है. इन पांच वर्गों में मूविंग इमेज, भारतीय भाषा की फिल्में,शॉर्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंटरी शामिल है. इसके साथ ही कई नए वर्ग शामिल किए गए.आयोजन कमेटी का कहना है कि पहली बार कोरोना के बाद पूर्ण रूप से फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में हमारे लिए यह खुशी की बात है कि ऐसे में विदेशों से प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ेगी.

Also Read: बंगाल : स्कूल बस व लॉरी में हुई भिड़ंत, बस चालक समेत 25 बच्चे घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें