18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकीलों ने बार काउंसिल से मांगी आर्थिक मदद, कलकत्ता हाइकोर्ट में 16 अप्रैल को होगी सुनवाई

कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट अपने बार एसोसिएशन के एक पत्र को जनहित याचिका मानते हुए बृहस्पतिवार (16 अप्रैल, 2020) को सुनवाई करेगा. इस पत्र में पश्चिम बंगाल बार काउंसिल को कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लंबे समय से काम नहीं मिलने से परेशानी में घिरे वकीलों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट अपने बार एसोसिएशन के एक पत्र को जनहित याचिका मानते हुए बृहस्पतिवार (16 अप्रैल, 2020) को सुनवाई करेगा. इस पत्र में पश्चिम बंगाल बार काउंसिल को कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लंबे समय से काम नहीं मिलने से परेशानी में घिरे वकीलों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

कलकत्ता हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने दावा किया है कि काउंसिल उसके साथ पंजीकृत वकीलों से वार्षिक शुल्क लेती है और संकट की इस घड़ी में इसे उन वकीलों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है.

बार काउंसिल के अध्यक्ष अशोक ढांढनिया ने कहा कि बंदी लागू होने के बाद वकालत के पेशे में ठहराव आने और उच्च न्यायालय का 15 मार्च से केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई करने की घोषणा के बाद, आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों को काउंसिल की ओर से मदद दी जानी चाहिए, जो सभी पंजीकृत वकीलों की मूल संस्था है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आर्थिक परेशानी झल रहे वकीलों की मदद के लिए बार काउंसिल को आगे आने को कहा जाये. हाइकोर्ट प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जनहित याचिका के तौर पर स्वीकृत इस पत्र को मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंड पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जायेगा.

बार काउंसिल के सूत्रों के मुताबिक, काउंसिल का एक कोष है, जो बीमार वकील को आर्थिक मदद देती है या मौत के मामले में वकील के पति-पत्नी को अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रुपये का खर्च देने के अलावा उन्हें अगले तीन साल तक हर महीने 2,000 रुपये भी देती है. सूत्रों ने बताया कि यह लाभ उन वकीलों या उनके पति-पत्नियों को दिया जाता है, जो पंजीकरण के वक्त 1,000 रुपये की तय राशि का योगदान देते हैं.

सूत्रों ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार का भी वकीलों के लिए एक कल्याण कोष है और अगर कोई वकील एक सांकेतिक राशि इस कोष में सालाना जमा करता है, तो स्वाभाविक मृत्यु होने की स्थिति में उनके द्वारा नामित व्यक्ति 50,000 रुपये और अस्वाभाविक मृत्यु होने की स्थिति में एक लाख रुपये प्राप्त करने का हकदार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें