13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown 6.0/Unlock 2.0: कोरोना संकट के बीच ममता ने दिये एक जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करने के संकेत, हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं रद्द

Lockdown 6/Unlock 2, West Bengal, Mamata Banerjee, Relaxation in Lockdown, Curfew, Exams Cancelled: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रात के कर्फ्यू में ढील दी जायेगी. अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागू की जायेंगी. यह घोषणा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 2, 6 और 8 जुलाई में होने वाली हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रात के कर्फ्यू में ढील दी जायेगी. अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागू की जायेंगी. यह घोषणा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 2, 6 और 8 जुलाई में होने वाली हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं.

ममता बनर्जी ने शुक्रवार (26 जून, 2020) को यह घोषणा की. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ममता बनर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि कोलकाता में मेट्रो सेवाएं शुरू की जायें. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल के अधिकारियों से उनकी बातचीत चल रही है और वह चाहती हैं कि 1 जुलाई से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जायें.

ममता बनर्जी के मुताबिक, मेट्रो में जितनी सीटें हैं, उतने पैसेंजर के साथ सेवा शुरू की जानी चाहिए. उधर, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि वेस्ट बंगाल हायर सेकेंड्री की 2, 6 और 8 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इन दिनों में जिन विषयों की परीक्षाएं होनी थी, उसकी नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलीं एक्ट्रेस से नेता बनीं रूपा गांगुली : सीबीआइ जांच हो

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 15 और लोगों की कोविड-19 से मौत हो गयी. वहीं, 475 नये मरीज सामने आये. राज्य में जहां मरने वालों की संख्या 606 हो गयी है, वहीं, कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 15,648 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरने वाले 15 में से 13 मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं और कोविड-19 ‘आकस्मिक’ था.

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने पर श्वेतपत्र की मांग की. भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक श्वेतपत्र की मांग की, जिसमें राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने के कारण उल्लेखित हों. भाजपा नेताओं ने साथ ही दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार लोगों के सामने केवल दिखावा कर रही है और वह कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नियमों को लागू करने को लेकर गंभीर नहीं है.

प्रदेश भाजपा प्रमुख एवं लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में हाल में हुई बढ़ोतरी के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को लागू करने में असफल रहने को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह भ्रम उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है कि सब कुछ ठीक है, लेकिन असली तस्वीर कुछ और है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल में नहीं की वर्चुअल रैली, भूपेंद्र ने किया ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को एक श्वेतपत्र लाना चाहिए और लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने के पीछे का तर्क समझाना चाहिए. राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने लॉकडाउन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. वर्तमान लॉकडाउन की अवधि 30 जून को समाप्त होनी थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें