24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बोलीं- नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र, बंगाल में बनायेंगे जय हिंद विश्वविद्यालय

Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: नेताजी के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध थी, उसे सार्वजनिक कर दिया है. नेताजी से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक कर दी हैं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वार किया है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि हम आज तक नहीं जानते कि नेताजी कहां हैं. केंद्र में जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी, तो वे इसके बारे में लोगों को बतायेंगे. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

हमने नेताजी की सारी फाइलें सार्वजनिक की, केंद्र ने कुछ नहीं किया

कोलकाता में नेताजी की जयंती पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने आज तक कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने नेताजी के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध थी, उसे सार्वजनिक कर दिया है. नेताजी से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक कर दी हैं. ममता बनर्जी ने नेताजी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग फिर से दोहरायी है.

बंगाल में जय हिंद विश्वविद्यालय की स्थापना का ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में नेताजी की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ (Desh Nayak Diwas) के रूप में मनाया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि महान क्रांतिकारी नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में पश्चिम बंगाल में ‘जय हिंद विश्वविद्यालय’ (Jai Hind University) की स्थापना की जायेगी. इस पर आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी.

Also Read: बड़ा फैसला! गणतंत्र दिवस समारोह हर साल 23 जनवरी से होगा शुरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शामिल
नेताजी की जयंती पर घोषित हो राष्ट्रीय अवकाश- ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘देश नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि. एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक के तौर पर बंगाल से नेताजी का उदय भारतीय इतिहास में अद्वितीय है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हम फिर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाये, ताकि पूरे देश में राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दी जा सके. उनकी जयंती को देश नायक दिवस के रूप में मनाया जा सके.’


कोलकाता की परेड में नेताजी पर झांकी का होगा प्रदर्शन

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय योजना आयोग (National Planning Commission) पर नेताजी के जो विचार थे, उसको मूर्त रूप देते हुए बंगाल में बंगाल योजना आयोग (West Bengal Planning Commission) का गठन किया जायेगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता में गणतंत्र दिवस परेड (Kolkata Republic Day Parade) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक झांकी प्रदर्शित की जायेगी. इसमें अन्य प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को भी शामिल किया जायेगा.

Also Read: नेताजी सुभाष चंद्र बोस : हर भारतीय के हृदय में बसने वाले एक कालजयी नेता
दिल्ली की परेड में नहीं दिखेगी बंगाल की झांकी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ‘देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे का प्रतीक’ बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2022 से नेताजी पर राज्य की झांकी को बाहर कर दिया था. केंद्र के इस फैसले का ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ बंगाल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने भी आलोचना की थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें