शुक्रवार सुबह पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन (Vande Bharat Express Flag Off Ceremony) समारोह में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गयी, जब ‘जय श्री राम’ का नारा सुनकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गयीं. ममता बनर्जी ने तल्ख तेवर दिखाते हुए भारतीय रेलवे की ओर से राज्य को मिली सौगात से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अतिथियों के साथ स्टेज पर बैठने से इंकार कर दिया.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री से मंच पर चलने का अनुरोध किया, लेकिन सीएम ने किसी की नहीं सुनी. दोनों के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए मंच पर नहीं जाने के अपने फैसले पर अडिग रहीं. पूरे कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी वह मंच के पास एक कुर्सी पर बैठी रहीं.
यहां से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:15 बजे सीएम हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के 22 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचीं ही थीं कि इसी समय प्लेटफॉर्म संख्या 23 पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिये.
Also Read: पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों से माफी मांगी, बताया इतिहास में 30 दिसंबर का महत्व
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल सीवी आनंद बोस, पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा, पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने तब भाजपा समर्थकों से नारे नहीं लगाने का आग्रह किया. खुद रेल मंत्री सामने आये और दोनों हाथ उठाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. वे नारे लगाते रहे.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेलवे अधिकारी भी माइक से अपील करते रहे कि लोग नारेबाजी न करें. बावजूद इसके, काफी देर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की नारेबाजी चलती रही. शुरुआत में ममता बवर्जी ने भाषण देने से भी इंकार कर दिया था, लेकिन राज्यपाल के बार-बार के अनुरोध के बाद वह भाषण के लिए तैयार हो गयीं और बिना मंच पर आये सीएम ने शोक व्यक्त करते हुए भाषण दिया.
जय श्री राम के नारे लगाने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है. पिछले वर्ष 23 जनवरी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी की थी. इस मौके पर पीएम मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे. उस समय भी मुख्यमंत्री बेहद खफा हो गयी थीं.
Also Read: युवा देश के लिए भारतीय रेल भी युवा अवतार ले रहा है, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी
इस घटनाक्रम को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया. राज्य के नगरपालिका मामलों और शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने इस घटना पर ऐतराज जताते हुए कहा कि भाजपा समर्थक इस नारे का इस्तेमाल हमारे मुख्यमंत्री को चिढ़ाने के लिए कर रहे थे. वहीं, भाजपा सासंद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के लिए जब प्रधानमंत्री ऑनलाइन हुए, तब जय श्री राम के नारे लगे थे. उन्होंने कहा कि नारे मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए नहीं लगाये गये थे.
रिपोर्ट- कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल