पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि दिल्ली की लड़ाई हमारी अंतिम लड़ाई है. वर्ष 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हटायेंगे. राजीव गांधी के साथ 400 से अधिक लोग थे. इंदिरा गांधी को भी बहुमत था, लेकिन उन्हें भी हारना पड़ा था. बीजेपी के पास 400 के आसपास लोग हैं, लेकिन चुनाव में जीरो मिलेगा और रसगुल्ला खायेंगे.
पूर्व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने कहा कि अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. एसएससी स्कैम (SSC Scam) में अब तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है. भाजपा मीडिया, न्यायपालिका, राजनीतिक पार्टियों को डरा रही है. पेगासस का इस्तेमाल करके लोगों की आजादी का हनन किया जा रहा है. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके लोगों के घरों से पैसे लूट रही है.
Also Read: शुभेंदु अधिकारी बोले- 6 माह में खत्म हो जायेगी ममता बनर्जी की सरकार, जानें क्या हैं इसके मायने
ममता बनर्जी ने सोमवार को मेयो रोड पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि आप यूट्यूब खोलेंगे, तो उनके खिलाफ केवल गाली मिलेगी, लेकिन वर्ष 2024 में उनकी विदाई होगी और उस समय वह ताली बजायेंगी. ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी विरोधी दल की सरकार गिराने की साजिश रचती है. करोड़ों रुपये का खेल होता है.
The case (arrest of Partha Chatterjee in SSC scam) is sub-judice. Nothing proven yet. Media trial is going on. BJP is scaring media, judiciary, political parties, using Pegasus to take away people's freedom, using ED & CBI to loot money from people's houses: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/O2OeK6HdmX
— ANI (@ANI) August 29, 2022
ममता बनर्जी ने सवाल किया, ‘महाराष्ट्र में सरकार गिराने के लिए किसने पैसा दिया? कहां से पैसा आया है. कितनी सीबीआई हुई है? कितनी ईडी हुई है? झारखंड में सरकार तोड़ने गयी थी. बीजेपी विधायकों को 10 करोड़ रुपये देने वाली थी. अरविंद केजरीवाल की सरकार तोड़ने के लिए 800 करोड़ का प्लान बनाया था. बंगाल की सरकार को तोड़ने के लिए सीबीआई का प्लान बनाया है.’
उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी से राज्य के पुलिस अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. लेकिन, सीबीआई के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस है. उन्होंने कहा कि यदि हमारे पुलिस अधिकारी को परेशान करेंगे, तो हम भी कार्रवाई करेंगे.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि विरोधी दल की सरकार गिराने के लिए करोड़ों रुपये इस्तेमाल होता है. टीएमसी के नेता बॉबी, अरूप, अभिषेक बनर्जी सभी चोर हैं और केवल वे ही साधु हैं. रुपये दिखाते हैं. प्रेस को दिखाने के लिए, लेकिन आप जो रुपये सरकार गिराने के लिए देते हैं, वह रुपये कहां हैं? सरकार तोड़ने के करोड़ों रुपये लगाते हैं. वह रुपये कहां से आते हैं. आज सीबीआई और ईडी दिखाती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले उनका पैर तोड़ा गया था, लेकिन यदि उन्हें जेल भी भजेंगे, तो वहां से भी विरोध करेंगी.