19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी- क्या यही ‘राम राज्य’ है? नहीं, यह ‘किलिंग राज्य’ है

Mamata Banerjee on Lakhimpur Kheri violence: ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का लोकतंत्र में बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. वे हर जगह निरंकुश शासन करना चाहते हैं.

कोलकाता: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों को कार से रौंदे जाने और उन पर हुई फायरिंग के बाद मचे बवाल में 8 लोगों की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee on Lakhimpur Kheri Violence) ने भी सोमवार को बयान दिया. उन्होंने इस घटना को दुखद और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि इस घटना की निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जमकर लताड़ लगायी. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का लोकतंत्र में बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. वे हर जगह निरंकुश शासन करना चाहते हैं.

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी कभी भी विरोध को बर्दाश्त नहीं करती. ये लोग अपनी मर्जी से देश और सरकार चलाना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी से पूछा कि क्या यही ‘राम राज्य’ है? सवाल पूछने के बाद ममता बनर्जी ने खुद ही जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि नहीं. यह राम राज्य नहीं है, यह ‘किलिंग राज्य’ है.

Also Read: बंगाल की चीफ मिनिस्टर को नहीं मिली रोम जाने की इजाजत, पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसीं ममता बनर्जी

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने ही अपनी कार से किसानों को रौंदा है. बाद में पिस्तौल से फायरिंग की. केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस उन्हें वहां जाने से रोक रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें