14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने बिहारी राजीव कुमार को मुख्य सचिव, हरियाणा के बीरेंद्र को डीजीपी बनाया, ममता के इस बयान पर राज्यपाल ने कही ये बात

mamata banerjee vs jagdeep dhankhar: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भितरी-बाहरी के बाद अब क्षेत्रीय कार्ड खेल दिया है. इसका वीडियो शेयर करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ दल की मुखिया का ये बयान पश्चिम बंगाल पुलिस और गृह मंत्रालय की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़े करता है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भितरी-बाहरी के बाद अब क्षेत्रीय कार्ड खेल दिया है. इसका वीडियो शेयर करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ दल की मुखिया का ये बयान पश्चिम बंगाल पुलिस और गृह मंत्रालय की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़े करता है.

राज्यपाल ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हो पायेंगे, इस पर संदेह है. श्री धनखड़ ने पूछा, ‘पुलिस के नाम पर क्यों? पश्चिम बंगाल के गृह मंत्रालय और प्रशासन को इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? बंगाल पुलिस को क्यों इसमें घसीटा जा रहा है!’

आपलोग ग्रुप बनायें. टीम बनायें. मुहल्ला में जायें, बाजार में जायें. फुटपाथ पर जाकर लोगों को बतायें कि हमारे पास भाजपा की तरह फोर्स नहीं है. उनके लिए बाहर से गद्दार आते हैं प्रचार करने. हमारे लिए आपको ही काम करना है.

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

श्री धनखड़ ने कहा कि निश्चित तौर पर क्षेत्रवाद के मुद्दे पर ममता बनर्जी का यह आधिकारिक स्टैंड नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद या किसी और मुद्दे पर उच्च मानदंड स्थापित करने की जरूरत है. पहले ही इस मामले में बंगाल काफी पिछड़ चुका है. पिछले चुनावों में जो राजनीतिक मानदंड स्थापित किये गये हैं, वो बेहद चिंताजनक रहे हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: ममता बोलीं, आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं, 2400 कांस्टेबलों की होगी बहाली

ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2021 से पहले हिंदीभाषियों को अपने पक्ष में करने के लिए एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में उच्च पदों पर बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोग बैठे हैं. उन्होंने पूछा कि जब उन्होंने ऊंचे पदों पर अलग-अलग राज्यों के लोगों को बैठाया है, तो उस प्रदेश के लोग बंगाल में उनके (तृणमूल) अलावा किसी और को वोट क्यों देंगे?

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: राजीव बनर्जी बोले, फैसला कर लिया है, कल बताऊंगा

यदि मैं आपलोगों को लेकर चलती हूं, तो वोट के समय क्यों बंटवारा होना चाहिए.

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी ने वीडियो में क्या कहा

राज्यपाल ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें ममता बनर्जी कहती दिख रही हैं, ‘आपने देखा कि नहीं, मैंने बिहारी राजीव सिन्हा को मुख्य सचिव बना दिया था. अभी हमारा डीजीपी कौन है? बीरेंदर. हरियाणा में घर. हमारे यहां बिहार के कितने लोग हैं. काफी संख्या में हैं. सबसे मेरे रिश्ते हैं. राजीव कुमार भी बिहार-यूपी का है.’

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1355006128522883077

ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘ज्ञानवंत सिंह से लेकर तमाम अधिकारी हैं, जो अन्य राज्यों से हैं. आपने हिंदुस्तान को एक परिवार बना दिया. यदि मैं आपलोगों को लेकर चलती हूं, तो वोट के समय क्यों बंटवारा होना चाहिए. आपको मुहल्ला में जाना चाहिए. चाय दुकान एवं हाट बाजार में टैक्सी ड्राइवर, बस ड्राइवर या रास्ते के हॉकर से बात करें.’

भाजपा के लिए प्रचार करने आते हैं गद्दार

ममता ने कहा, ‘आपलोग ग्रुप बनायें. टीम बनायें. मुहल्ला में जायें, बाजार में जायें, फुटपाथ पर जाकर लोगों को बतायें कि हमारे पास भाजपा की तरह फोर्स नहीं है. उनके लिए बाहर से गद्दार आते हैं प्रचार करने के लिए. हमारे लिए आप आप भाई-बहनों को ही काम करना है.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें