Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अलीपुर सेंट्रल जेल पर बने ‘अलीपुर म्यूजियम’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाम लिये बगैर केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी नया कांसेप्ट व मिशन देखने को मिल रहा है. राजनीतिक उद्देश्य से इतिहास को ही बदलने की साजिश चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तविक दुनिया, ऐतिहासिक घटनाओं, भाैगोलिक व यहां तक कि विज्ञान को राजनीतिक लाभ के लिए बदला जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि नयी पीढ़ी को देश के इतिहास व स्वतंत्रता के संघर्ष के बारे में पता ना चल सके.
Also Read: SSC Scam: कितने लोगों की हुई अवैध तरीके से नियुक्ति, कलकत्ता हाइकोर्ट ने 28 सितंबर तक मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी. बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों ने नवजागरण जगाने का काम किया था. जिन्होंने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया, हमारा भी कर्त्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें. हमारी सरकार हमेशा ही स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती आई है. देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताजी से संबंधित सभी दस्तावेजों को राज्य सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है.
Also Read: अर्पिता बनना चाहती थी मां, ईडी की चार्जशीट में हुआ खुलासा, पार्थ ने दिया था ‘नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से बंगाल को बदलने की बात कहीं जा रही है उसका कोई महत्व नहीं है. बंगाल की जनता को तृणमूल पर भरोसा है . विपक्षी दल चाहे जो करें बंगाल में तृणमूल की सरकार रहेगी. तृणमूल आम जनता के साथ है. आम लोगों की सुविधा ही हमारी पहली प्राथमिकता है. बंगाल के इतिहास को राजनीतिक लाभ के लिये बदला जा रहा है. जो कि नामुमकिन है.