25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद

पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा इस साल 30 सितंबर को शुरू हो रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार यूनेस्को को दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एक सितंबर को रैली निकालेगी.

West Bengal Durga Puja: पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां रहेंगी. राज्य के 43 हजार पूजा समितियों को 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दुर्गा पूजा समितियों के साथ हुई बैठक में इसका ऐलान किया.

Undefined
बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद 6

राज्य में दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली प्रत्येक समिति को दी जाने वाली दान राशि में पिछले साल के मुकाबले 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अब प्रत्येक पूजा समिति को 50 हजार की बजाय 60 हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने इसके साथ ही पूजा पंडालों को 60 प्रतिशत की रियायत पर बिजली देने का भी फैसला किया है.

Undefined
बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद 7

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी दुर्गा पूजा के दौरान 11 दिन के अवकाश की भी अर्हता रखेंगे. पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा इस साल 30 सितंबर को शुरू हो रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार यूनेस्को को दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एक सितंबर को रैली निकालेगी.

Undefined
बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद 8

उन्होंने कहा, ‘केंद्र, राज्य के लिए धन जारी नहीं कर रहा है. इसके बावजूद हम पूजा समितियों के दान में वृद्धि करेंगे और पिछले साल के 50 हजार प्रति समिति की बजाय इस साल 60 रुपये प्रति समिति की दर से दान देंगे. हम बिजली के बिल में 60 प्रतिशत की छूट भी देंगे.’

Undefined
बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद 9

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि एक सितंबर की रैली का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. कोई भी इसमें शामिल हो सकता है. 1 सितंबर को दोपहर जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें 10 हजार स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इस दौरान राज्य सचिवालय नबान्न में दोपहर 1 बजे से छुट्टी हो जायेगी.

Undefined
बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद 10

ममता बनर्जी ने कहा कि 24-25 अक्टूबर को काली पूजा और दीपावली की छुट्टी रहेगी. 27 अक्टूबर को भाई दूज तथा 30-31 अक्टूबर को छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. ममता बनर्जी ने यह जानकारी यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई प्रशासनिक बैठक के दौरान दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें