कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इन दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भाषण में लगातार ‘जय बांग्ला’ का जयघोष करती हैं. विधानसभा चुनाव 2021 से पहले इस जयघोष पर अब राजनीति शुरू हो गयी है. बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल को ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ बनाना चाहती हैं.
दिलीप घोष ने बुधवार को फेसबुक पर एक ग्राफिक्स पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘जय बांग्ला इस्लामिक बांग्लादेश का राष्ट्रीय स्लोगन है.’ इस हेडिंग के नीचे तीन तस्वीरों के साथ तीन बातें लिखी गयी हैं. सबसे पहले एक तस्वीर में अभिषेक बनर्जी के साथ एक वाहन पर नायिका दिख रही हैं. इसके ऊपर लिखा है, तृणमूल का प्रचार कर रही हैं बांग्लादशी अभिनेत्री.
दूसरी तरफ मां काली की तस्वीर के पास मास्क लगाये कुछ लोग खड़े हैं. उसके ऊपर लिखा है, ‘तृणमूल की पूजा में बांग्लादेशी क्रिकेटर.’ बांग्लादेशी अभिनेत्री और क्रिकेटर के बीच में ममता बनर्जी की एक तस्वीर लगी है, जिसके ऊपर लिखा है, ‘माननीया के मुंह से बांग्लादेशी स्लोगन’. और अंत में दिलीप घोष के इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘माननीया की लड़ाई का उद्देश्य ग्रेटर बांग्लादेश.’
Also Read: बंगाल विधानसभा में पारित होने वाले कृषि कानून विरोधी प्रस्ताव की भाजपा ने की निंदा
दिलीप घोष के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दिलीप घोष का मानसिक संतुलन हिल गया है. उनका यह पोस्ट किसी को पसंद नहीं आया. यह पोस्ट बताता है कि दिलीप घोष मानसिक दिवालियेपन का शिकार हो गये हैं और अवसाद से ग्रस्त हैं. इसलिए इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं.
Also Read: ट्रैक्टर परेड में हिंसा: मोदी सरकार पर बरसी तृणमूल कांग्रेस, पूछा क्यों नहीं थी सरकार को जानकारी
कुणाल घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह पराजित होने वाली है. दिलीप घोष एवं भाजपा को भी इस बात का एहसास हो गया है. इसलिए उसके नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि ‘जय बांग्ला’ बांग्लादेश का राष्ट्रीय स्लोगन है. बंगाल के क्षेत्र में युद्ध के दौरान कई बार इस स्लोगन का इस्तेमाल किया जाता है.
https://www.facebook.com/dilipghoshbjp/photos/a.920530154698560/3588540127897536/
Posted By : Mithilesh Jha