19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुष्टिकरण व वोट राजनीति के कारण सीमा को असुरक्षित कर रही है ममता सरकार : दिलीप

बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh) ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति व वोट की राजनीति के कारण ममता सरकार (Mamata government) भारतीय सीमा को असुरक्षित कर रही है.

कोलकाता : बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh) ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति व वोट की राजनीति के कारण ममता सरकार (Mamata government) भारतीय सीमा को असुरक्षित कर रही है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में श्री घोष ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की लगभग 1000 किलोमीटर सीमा पर तार के बाड़ नहीं लगाये जा सके हैं. केंद्र सरकार ने तार के बाड़ लगाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार पहले जमीन का अधिग्रहण करे.

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार जानबूझ कर तार का बाड़ लगाने देना नहीं चाहती है, क्योंकि इससे घुसपैठियों का प्रवेश रूक जायेगा और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की वोट राजनीति प्रभावित होगी. चीन व भारत के सेनाओं के बीच झड़प पर श्री घोष ने कहा कि दोनों देशों के पक्ष में शांति है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व को पूरे विश्व में स्वीकार किया है और इस समस्या का भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाधान होगा.

Also Read: बंगाल भाजपा ने सोशल मीडिया का बनाया प्रचार का हथियार, इंस्टाग्राम पर हुए एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल को बोलने का अवसर नहीं दिये जाने के कारण बंगाल सरकार के शामिल नहीं होने के निर्णय पर श्री घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री को केवल पब्लिसिटी चाहिए. वह किसी तरह भी हेडलाइन में रहना चाहती हैं.

महानगर में डेंगू के प्रकोप बढ़ने पर श्री घोष ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लोगों को ध्यान हटाने के लिए डेंगू का राग आलाप रही है. सरकार डेंगू का मुकाबला करने में भी असफल रही है, तो कोरोना को भी मुकाबला करने में असफल रही है.

मेट्रो डेयरी की बिक्री के मामले में इडी के नोटिस पर श्री घोष ने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. इडी इसकी गंभीरता से जांच करे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें