15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगलमहल में नक्सलवाद का भय फैलाने की कोशिश कर रही हैं ममता : विजयवर्गीय

Bengal news, Kolkata news : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि ममता जी जंगलमहल में आदिवासियों के बीच नक्सवालियों का डर एवं भय फैलाना चाहती हैं, लेकिन जंगलमहल का आदिवासी अब नक्सलवाद नहीं चाहता है और न ही अब डरता है. अगले चुनाव में आदिवासी तृणमूल कांग्रेस की कटमनी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे, जो उनके अधिकारों से उन्हें वंचित कर रही है.

Bengal news, Kolkata news : झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि ममता जी जंगलमहल में आदिवासियों के बीच नक्सवालियों का डर एवं भय फैलाना चाहती हैं, लेकिन जंगलमहल का आदिवासी अब नक्सलवाद नहीं चाहता है और न ही अब डरता है. अगले चुनाव में आदिवासी तृणमूल कांग्रेस की कटमनी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे, जो उनके अधिकारों से उन्हें वंचित कर रही है.

श्री विजयवर्गीय मंगलवार की दोपहर को पश्चिम मेदिनीपुर के शिलदा-बिनपुर में सभा संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. इस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष भारती घोष एवं झाड़ग्राम के सांसद कुनार हेम्ब्रम भी उपस्थित थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक (Ex-servicemen), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि झाड़ग्राम में यह सभा फेल हो, इसके लिए सरकार ने पूरी ताकत लगायी थी. गाड़ियां उपलब्ध नहीं होने दीं. आदिवासियों को आने से रोका गया. इसके बावजूद विशाल संख्या में लोग आये, जो नक्सलवादी गतिविधि का केंद्र बना कर ममता जी डर एवं भय व्याप्त करना चाहती हैं. आज स्पष्ट हो गया कि आदिवासी अब नक्सलवाद नहीं चाहता. डर और भय से डरने वाला नहीं है. प्रशासन के रोकने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए और नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया.

Also Read: West Bengal News: सतर्कता के साथ मनाएं दुर्गा पूजा, सामुदायि स्तर पर फैल चुका है कोरोना, सीएम ममता बनर्जी ने की यह अपील

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार (Mamata Banerjee government) ने आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान नहीं दिया है. भाजपा की सरकार बनेगी, तो आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि झाड़ग्राम में आदिवासी पिछले 70 वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन आदिवासियों को उनकी जमीन का पट्टा नहीं दिया गया है. भाजपा की सरकार बनी, तो हर आदिवासी को जमीन का पट्टा मिलेगा और सभी को आवास मिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी दलितों एवं आदिवासियों को प्रधानमंत्री ने आवास दिया है, लेकिन ममता बनर्जी की कटमनी सरकार ने आदिवासियों को उनके मकान से वंचित कर रखा है. मोदी जी केंद्र सरकार से आदिवासियों को कल्याण के लिए पैसे भेजते हैं, तो कटमनी और तोलाबाजी की सरकार उसे हड़प लेती है. इस कटमनी की सरकार को अगले चुनाव में हटाना होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार कहती है कि सभी वादे पूरी कर दिये, लेकिन अभी तक आदिवासियों के पास रोजगार नहीं है. आदिवासी रोजगार चाहते हैं, भिक्षा नहीं. यह सरकार केवल खैरात एवं दान बांट रही है, लेकिन आदिवासियों को रोजगार चाहिए. खैरात और दान नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो वे सभी अधिकार मिलेंगे, जो अभी तक नहीं मिले हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें