17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांखा पोला पहन कर TeT की परीक्षा देने पहुंची विवाहिता को सेंटर में जाने से रोका, मामला हाईकोर्ट पहुंचा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में एक शादीशुदा महिला को इसलिए परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने नहीं दिया गया क्योंकि उसने हाथ में शाखा पोला पहन रखा था. स्कूल सेवा आयोग के अध्यक्ष गौतम पाल के खिलाफ विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में हाल ही में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TeT) में एक शादीशुदा महिला को इसलिए परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने नहीं दिया गया क्योंकि उसने हाथ में शाखा पोला पहन रखा था. महिला का नाम मौमिता चक्रवर्ती है. अब मौमिता ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) का दरवाजा खटखटाया है. जलपाईगुड़ी में टेट की परीक्षा सेंटर था. महिला को बिना परीक्षा दिये ही घर वापस आना पड़ा.

Also Read: West Bengal Breaking News : मेडिकल छात्रों ने निकाली जुलूस, समर्थन में उतरे एक्टर कौशिक सेन
आरोप है कि चूड़ियां नहीं निकालने वाली महिलाओं को परीक्षा सेंटर में नहीं मिली अनुमति

आरोप है कि हिंदू गृहिणियों को टेट परीक्षा केंद्र में घुसने के लिए चूड़ियां व शांखा पोला खोलकर जाना पड़ा. जिन्होंने नहीं खोला, उन्हें परीक्षा सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. याचिकाकर्ता की वकील परमिता ने दावा किया कि आयोग के फैसले की वजह से मौमिता टीईटी की परीक्षा नहीं दे सकीं. नुकसान की भरपाई कौन करेगा ? याचिकाकर्ता ने स्कूल सेवा आयोग के अध्यक्ष गौतम पाल के खिलाफ विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस हफ्ते चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई हो सकती है.

Also Read: फ्लैट में फंदे से लटकी मिली छात्रा, डायरी में लिखा मिला, कोई प्यार नहीं करता
क्यों महिलाओं के लिये खास माना जाता है शाखा पोला

हिंदू धर्म से जुड़े शादी-विवाह में कई तरह की रस्में होती हैं. अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों में होने वाले विवाह की रस्मों में भी अंतर देखने को मिलता है. बात करें बंगाली शादियों की तो बंगाली शादियों की सभी रस्में भव्य तरीके से संपन्न होती हैं. शादी के पहले और बाद कई रस्में होती हैं, जोकि आकर्षण का केंद्र होती हैं. बंगाली शादियों में ‘शाखा पोला’ रस्म को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. नई दुल्हन और सुहागन महिला के लिए शाखा पोला का विशेष महत्व होता है.

Also Read: West Bengal News : एसएससी के पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल व प्रदीप कुमार को CBI ने किया तलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें