14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामनगर में बैटरी फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में एक्साइड बैटरी फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. वहीं आग की दूसरी घटना डनलप के बहुमंजिले मकान में सिलिंडर फटने के कारण हुई.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में एक्साइड बैटरी फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. दमकल कर्मियों की तरफ से आग को बुझाने का कार्य शुरु कर दिया गया है. दमकल विभाग के मुताबिक एक्साइड फैक्ट्री की गोदाम में बैटरी के गोले बनाने का समान था . उन सभी सामानों में आग लग गई और आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई . पूरे इलाके में काला धुंआ फैल गया है. आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों ने तीन इंजनों की मदद से अलग-अलग दिशाओं से पानी डालना शुरू कर दिया. दमकल विभाग के अनुसार बैटरी फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ.

Also Read: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गैस सिलिंडर में ब्लास्ट, 11 लोग जिंदा जले, 5 की हालत गंभीर
डनलप के बहुमंजिले मकान में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट

वहीं दूसरी घटना घटी है जहां पर उत्तर 24 परगना जिले के डनलप के बहुमंजिले मकान में जोरदार विस्फोट से कांप उठा. अनुमान है कि सिलिंडर फटने के कारण विस्फोट हुआ . बहुमंजिले मकान में आग फैल चुकी है. स्थानीय लोगों को आशंका है कि मकान में काफी लोग फंसे हुए हो सकते हैं . दमकल विभाग की ओर से आग को बुझाने का कार्य शुरु कर दिया गया है. लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्कूयु ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है.

Also Read: अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या दिल्ली ईडी ऑफिस पहुंची, पशु तस्करी मामले होगी पूछताछ
 पिछले कुछ दिनों में आग की घटनाएं बढ़ी

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से आग की घटनाएं लगातार घट रही है. उत्तर 24 परगना में दो अलग – अलग जगहों पर आग की घटनाएं घटी. वहीं कुछ दिन पहले ही हावड़ा के श्यामपुर में रसोई गैस सिलिंडर ब्लास्ट में 11 लोग झुलस गये है और 5 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि श्यामपुर के बाछारी ग्राम पंचायत के आरगोरी गांव में रहनेवाले अशोक मंडल के घर में सिलिंडर से गैस रिसने लगी. उस सिलिंडर को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया गया. सिलिंडर से तेज रिसाव के चलते घर गैस से भर गया. तभी बाहर रखा सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया. इससे पूरा इलाका थर्रा उठा. इसमें कुल 11 लोग झुलस कर घायल हो गये. घटनास्थल पर आग लग गयी.

Also Read: West Bengal: गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन पुल के टूटने से मरे युवक का शव कालना पहुंचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें