16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission Bengal: अमित शाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा

BJP Mission Bengal, Amit Shah, Bengal Chunav: पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने अभियान में युद्ध स्तर पर तेजी लाते हुए केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं को विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया है. उन्हें छह से सात संसदीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.

कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने अभियान में युद्ध स्तर पर तेजी लाते हुए केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं को विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया है. उन्हें छह से सात संसदीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताहांत राज्य का दौरा करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन मुंडा और मनसुख भाई मांडविया अगले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश का दौरा करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मध्यप्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पश्चिम बंगाल में जिम्मेदारी सौंपी गयी है. केंद्रीय मंत्री पटेल से जब उन्हें पश्चिम बंगाल में मिली जिम्मेदारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्हें उत्तर बंगाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल से भी नाता तोड़ा, 19 दिसंबर को अमित शाह के मंच पर लेंगे भाजपा की सदस्यता, ममता ने कही ये बात

सूत्रों ने बताया कि अमित शाह 19 दिसंबर को इन सभी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. श्री शाह इस सप्ताहांत दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगे और मेदिनीपुर जिले में एक किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे.

ऐसी खबरें और चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी, अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं. श्री अधिकारी ने ममता मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

Also Read: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद अब बंगाल आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, ऐसी होगी सुरक्षा

भाजपा नेतृत्व ने पहले ही अपने केंद्रीय पदाधिकारियों को पश्चिम बंगाल के पांच विभिन्न इलाकों की जिम्मेदारी सौंप रखी है. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा अभी तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पायी है, लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर मिली जीत से उसके हौंसले बुलंद हैं.

इसलिए भाजपा तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरकर सामने आयी है. पार्टी के नेता लगातार दावा करते आ रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को उखाड़ सत्ता से बाहर फेंक देगी.

Also Read: Bengal Chunav: उप चुनाव आयुक्त ने पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें