10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, इंस्पेक्टर के बाद अब कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल की Covid19 से मौत

West Bengal News, Kolkata News, Covid19 in West Bengal, West Bengal Coronavirus News, Kolkata Police: कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी में इंस्पेक्टर की मौत के बाद कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल कृष्ण कांत बर्मन की शुक्रवार को मौत हो गयी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी में इंस्पेक्टर की मौत के बाद कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल कृष्ण कांत बर्मन की शुक्रवार को मौत हो गयी.

उन्होंने बताया, ‘वह एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित थे. शुक्रवार शाम को उनकी मौत हो गयी. उनके परिवार को कोरोना योद्धाओं के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये दिये जायेंगे.’

कोलकाता पुलिस के तीन कर्मियों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तालताला महिला पुलिस थाने की प्रभारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Also Read: Coronavirus in Bengal : कोरोना संक्रमण से कोलकाता पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हुई मौत

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 270 से अधिक पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का उपचार चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अब तक कोलकाता पुलिसकर्मियों को मिलाकर राज्य में 900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) सुबह मौत हो गयी. दिवंगत इंस्पेक्टर अभिज्ञान मुखर्जी कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग में इक्विपमेंट सेल में तैनात थे. इएम बाइपास में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Also Read: बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की वजह से विमान और ट्रेन सेवाएं रद्द, बिहार-झारखंड की ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

कोलकाता पुलिस ने बताया था कि अभिज्ञान मुखर्जी के शरीर में कोरोना संक्रमण का लक्षण मिलने के बाद 2 बार उनका टेस्ट करवाया गया, लेकिन दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आयी. इस बीच, तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण तीसरी बार टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें