14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे मुकुल राय, कहा- दीदी को दूंगा राजनीतिक उपहार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में नये राजनीतिक समीकरण बनते दिख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि छह सालों बाद राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले मुकुल राय ने ‘भाई फोटा’ के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कालीघाट स्थित आवास में नये राजनीतिक समीकरण बनते दिख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि छह सालों बाद राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले व भाजपा के टिकट पर कृष्णानगर उत्तर के विधायक बने मुकुल राय (Mukul Roy) ने ‘भाई फोटा’ के मौके पर सुश्री बनर्जी से मिलने पहुंचे. वह करीब एक घंटे तक वहां रहे और इस दौरान सुश्री बनर्जी के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किये जाने की बात भी सामने आ रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : नदिया में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
मुकुल फिर से राजनीति में हो रहे है सक्रिय

मुख्यमंत्री आवास से लौटने के मुकुल राय ने महत्वपूर्ण संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिलहाल कोई तोहफा नहीं दिया है. वह बकाया है. इसके बाद श्री राय ने कहा कि वह तृणमूल सुप्रीमो को राजनीतिक रूप से उपहार देंगे. ऐसे में यह अटकलें तेज हो गयी हैं कुछ महीनों से राजनीति से बिल्कुल अलग-थलग रहने वाले मुकुल फिर से सक्रिय होने के मूड में हैं. साथ ही वह अगले साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर संभवत: सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तत्पर दिख रहे है.

Also Read: दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री तय करती हैं कौन चोर है, कौन नहीं
वर्ष 2017 में मुकुल राय तृणमूल छोड़कर भाजपा में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे, जिसके बाद पिछले साल उन्होंने भगवा दल के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता भी. चुनाव के परिणाम आने के बाद वह तृणमूल भवन में देखे गये, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उत्तरीय पहनाकार उनका सम्मान जताया, जिसके बाद श्री राय के अनौपचारिक तौर पर सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की बात जगहाजिर हो गयी, हालांकि. उन्होंने औपचारिक तौर पर भाजपा छोड़ने की घोषणा नहीं की है. इस दिन सुश्री बनर्जी के आवास पर तृणमूल नेता फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और अन्य नेता भी पहुंचे थे.

Also Read: ‘भाई फोटा’ पर बैसाखी को साथ लेकर ममता बनर्जी के घर पहुंचे शोभन चटर्जी, मुख्यमंत्री से लिया ‘फोटा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें