14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के खिलाफ राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई अब तीन जनवरी को होगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई में राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई टल गयी है. गौरतलब है कि एक नवंबर, 2020 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई में कथाकार और कवि जावेद अख्तर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई में राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई टल गयी है. अगली सुनवाई तीन जनवरी को मुंबई के सेशंस कोर्ट में होगी. आरोप है कि पिछले साल मुंबई के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठ कर राष्ट्रगान गा रही थीं. इस घटना के बाद मुंबई भाजपा के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने शिवड़ी कोर्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान का अवमानना करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

Also Read: West Bengal Breaking News : मिनखां और केशपुर मामले एनआईए जांच होगी या नहीं केन्द्र लेगा फैसला
मामले की सुनवाई 3 जनवरी को 

इसके बाद शिवड़ी कोर्ट ने ममता बनर्जी को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. इस आदेश को मुंबई के सेशंस कोर्ट में ममता बनर्जी की तरफ से चैलेंज किया गया था, जिस पर मंगलवार को अदालत ने सुनवाई करते हुए सरकार से यह पूछा कि ममता बनर्जी यहां किस कार्यक्रम में आयी थीं. साथ ही पूरी घटना के बारे में रिपोर्ट भी मांगी. अदालत ने सरकारी वकील को समय देते हुए मामला तीन जनवरी तक टाल दिया

Also Read: डीएलएड मामले में राज्य सरकार ने दी सीआईडी जांच के निर्देश, पहले दिन ही प्रश्न पत्र हुआ था लीक
क्या है मामला 

गौरतलब है कि एक नवंबर, 2020 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई में कथाकार और कवि जावेद अख्तर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इस मौके पर उन्होंने गणमान्य लोगों से बात की थी. यहीं उन पर ‘राष्ट्रगान’ का अपमान का आरोप लगा था. पूरा राष्ट्रगान गाए बिना मंच से चली गईं और फिर मुंबई बीजेपी के सचिव ने कोर्ट में केस फाइल करने के लिए अप्लाई किया था. उस अर्जी के आधार पर मुंबई के मझगांव की सिटी सेशन कोर्ट ने ममता बनर्जी के खिलाफ समन जारी किया गया था.

Also Read: बंगाल : ‘आप बैठिए, मैं भी बैठ जाती हूं’, बीडीओ से खफा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें