19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : अगले वर्ष राज्य के स्कूलों में रहेगी 65 दिनों की छुट्टी, जानें तालिका

पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 में स्कूलों में छुट्टियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की है.प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं के अनुसार छुट्टियां भिन्न हो सकती हैं, जिसे स्कूल शासी निकाय या प्रशासक द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 में स्कूलों में छुट्टियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2023 में स्कूलों में कुल 65 दिनोंं (रविवार को छोड़कर) की छुट्टियां रहेंगी. अगले वर्ष ग्रीष्मावकाश 10 दिनों का होगा, जबकि पूजा के दौरान पूजा की छुट्टियां 26 दिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि, राज्य सरकार ने हाल ही में गर्मी की स्थिति को देखते हुए छुट्टियों को कई बार बढ़ाया है.

Also Read: मिलेनियम पार्क से दक्षिणेश्वर तक घाटों का होगा सौंदर्यीकरण, गंगा आरती की तैयारियों में जुटा नगर निगम
2023 शैक्षणिक वर्ष एक नमूना सूची के रूप में दी गयी है

बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अवकाश सूची (2023 शैक्षणिक वर्ष) एक नमूना सूची के रूप में दी गयी है. सूची में कुल 65 अवकाशों का उल्लेख है. राज्य के विभिन्न जिलों के विशेष क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की भौगोलिक विशेषताओं, क्षेत्रीय त्योहारों/रीति-रिवाजों में भिन्नता, प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं के अनुसार छुट्टियां भिन्न हो सकती हैं, जिसे स्कूल शासी निकाय या प्रशासक द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए. लेकिन एक वर्ष में छुट्टियों की कुल संख्या किसी भी स्थिति में 65 दिनों से अधिक नहीं होगी.

Also Read: कोलकाता से आ रही स्कार्पियो ने छह राहगीरों को कुचला,1 की मौत ,इलाके में उत्तेजना
स्कूल की छुट्टियों की पूरी सूची

1 जनवरी : अंग्रेजी नव वर्ष (रविवार)

12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती (गुरुवार)

23 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (सोमवार, स्कूल में मनाया जाएगा)

25 जनवरी : सरस्वती पूजा से एक दिन पहले (बुधवार)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा (गुरुवार, स्कूल में मनाया जाएगा)

14 फरवरी : पंचानन वर्मा का जन्मदिन (मंगलवार)

18 फरवरी : शिवरात्रि (शनिवार)

7 मार्च : होली (मंगलवार)

8 मार्च : होली (डोलयात्रा के अगले दिन) और सब-ए-बारात (बुधवार)

19 मार्च : श्रीश्री हरिचंद टैगोर की जयंती (रविवार)

4 अप्रैल : महावीर जयंती (मंगलवार)

7 अप्रैल: गुड फ्राइडे (शुक्रवार)

14 अप्रैल : बीआर आंबेडकर की जयंती (शुक्रवार)

15 अप्रैल : बांग्ला नव वर्ष (शनिवार)

21 अप्रैल : ईद-उल-फितर (शुक्रवार) से एक दिन पहले

22 अप्रैल : ईद-उल-फितर (शनिवार)

1 मई : मई दिवस (सोमवार)

5 मई : बुद्धपूर्णिमा और पं रघुनाथ मुर्मू की जयंती (शुक्रवार)

9 मई : रवींद्र जयंती (मंगलवार)

24 मई से चार जून तक ग्रीष्मावकाश

20 जून : रथ यात्रा (मंगलवार)

29 जून : बकरीद (गुरुवार)

29 जुलाई : मुहर्रम (शनिवार)

15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस (मंगलवार, स्कूलों में मनाया जाता है)

30 अगस्त : राखी पूर्णिमा (बुधवार)

6 सितंबर : जन्माष्टमी (बुधवार)

29 सितंबर : फतवा-दावाज-दहम (गुरुवार)

2 अक्तूबर : गांधी जयंती (सोमवार)

14 अक्तूबर से 16 नवंबर (दुर्गा पूजा चतुर्थी से भाईफोटा के बाद के दिन)

15 नवंबर : बिरसा मुंडा का जन्मदिन (बुधवार) (पूजा छुट्टियों में शामिल)

19 नवंबर : छठ पूजा (रविवार)

20 नवंबर : छठ पूजा के लिए अतिरिक्त अवकाश (सोमवार)

27 नवंबर : गुरु नानक जयंती (सोमवार)

25 दिसंबर : क्रिसमस डे (सोमवार)

Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल को 7 दिन की पुलिस हिरासत,TMC कार्यकर्ता को मारने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें