Bengal ByPolls 2021: कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बुर्का में वोट डालने वाले मतदाताओं के पहचान पत्र का मिलान किये बगैर उन्हें बूथ में जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतदान केंद्र के अंदर एक साथ 4-5 से ज्यादा लोग न हों.
दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव (Bengal ByPolls 2021) से ठीक पहले बंगाल बीजेपी ने गुरुवार को यह मांग की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता और प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को यह जानकारी दी.
शमिक भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा गया है. इसमें मांग की गयी है कि 30 सितंबर को भवानीपुर में होने वाले उपचुनाव के दिन एक मतदान केंद्र के भीतर बूथ में 4 मतदानकर्मियों और एक वोटर के अलावा किसी और को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
बंगाल की मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी ने फर्जी मतदान की आशंका भी जतायी है. यही वजह है कि उसने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुर्का पहनकर मतदान करने पहुंचे वोटरों में किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति देने से पहले उसकी पूरी जांच की जाये, ताकि कोई फर्जी वोट न डाल सके.
BJP writes to Chief Electoral Officer of West Bengal, asking him to restrict people in a booth to no more than 5 persons at a time – 4 polling officials and 1 voter.
By-poll to Bhabanipur and polling in Jangipur & Samserganj Assembly constituency is scheduled for Sept 30th.
— ANI (@ANI) September 23, 2021
इतना ही नहीं, बीजेपी ने मांग की है कि बिना वैध पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर नहीं जा पाये, निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करे. शमिक भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी मांग करती है कि पहचान पत्र का मिलान करना भी सुनिश्चित किया जाये.
दूसरी तरफ, बंगाल बीजेपी के नेता और भवानीपुर विधानसभा सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका टिबड़ेवाल के इलेक्शन एजेंट सजल घोष ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि सत्ताधारी टीएमसी के इशारे पर कोलकाता पुलिस बीजेपी उम्मीदवार को प्रचार नहीं करने दे रही है.
Posted By: Mithilesh Jha