19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News : कोलकाता से इन शहरों के लिए 19 जुलाई तक विमान सेवाओं पर रोक

West Bengal News, Kolkata News, Dumdum Airport, Kolkata Airport, Covid19 Crisis : कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से देश की राजधानी नयी दिल्ली समेत देश के 6 बड़े शहरों के लिए सोमवार (6 जुलाई, 2020) से विमान उड़ान नहीं भरेंगे. विमान सेवाएं 6 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रहेंगी. कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शनिवार (4 जुलाई, 2020) को यह जानकारी दी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से देश की राजधानी नयी दिल्ली समेत देश के 6 बड़े शहरों के लिए सोमवार (6 जुलाई, 2020) से विमान उड़ान नहीं भरेंगे. विमान सेवाएं 6 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रहेंगी. कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शनिवार (4 जुलाई, 2020) को यह जानकारी दी.

कोलकाता स्थित एयरपोर्ट ने कहा है कि कोलकाता से दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए उड़ानों पर 19 जुलाई तक अथवा अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इसका मतलब यह हुआ कि इसके पहले नया आदेश जारी करके इन शहरों के लिए विमान सेवाएं इसके पहले भी शुरू की जा सकती हैं.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में घोषित लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों ने परिवहन सेवाओं को छूट दी है. कई राज्यों में सार्वजनिक परिवहन को अब तक शुरू करने की मंजूरी नहीं दी गयी है. हालांकि, देश के लगभग सभी राज्यों ने विमान सेवाओं को मंजूरी दे दी है. बंगाल में भी विमान सेवाएं जारी थीं, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गयी है.

Also Read: कोलकाता में चलती टैक्सी में महिला की हत्या, मुर्शिदाबाद में बम विस्फोट से दो की मौत

कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उनसे आग्रह किया था कि सेवाओं पर रोक लगायी जाये. सरकार के आग्रह पर ही यह निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोविड19 के मामले 20 हजार से अधिक हो गये हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 669 नये मामले सामने आये, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20 हजार के पार कर गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने के साथ ही कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 20,448 हो गयी है.

Also Read: कोलकाता के राइटर्स बिल्डिंग में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हो गयी है. यह आंकड़ा एक दिन का सर्वाधिक है. प्रदेश में इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 717 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब भी 6200 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 11,053 नमूनों की कोविड19 जांच की गयी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें