10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 3000 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 136 नये मामले, स्वस्थ होकर 1,074 लोग लौटे घर

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का आंकड़ा 2,961 पर पहुंच गया है. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बंगाल में अभी तक कुल 2,961 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 178 लोगों की मौत हुई और 1,074 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का आंकड़ा 2,961 पर पहुंच गया है. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बंगाल में अभी तक कुल 2,961 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 178 लोगों की मौत हुई और 1,074 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Also Read: Cyclone Amphan : कोलकाता में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, लोगों को घरों में रहने की सलाह

मंगलवार तक बंगाल में 1,637 एक्टिव मामले हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 136 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 68 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 6 और लोगों की मौत हुई है. इन लोगों के अलावा अब तक 72 ऐसे लोग की मौत हुई है जो कोरोना के साथ दूसरे किसी बीमारी से भी जूझ रहे थे. राज्य सरकार के अनुसार, को-मोरबिडिटी के कारण इन लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,712 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर बंगाल में कुल एक लाख दो हजार 282 नमूने जांचे गये हैं. राज्य सरकार का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 36.27 फीसदी है. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि कुल सैंपल जांच के केवल 2.89 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, अब तक 12,482 संदिग्ध क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये हैं, जबकि 86,952 लोग होम क्वारेंटाइन में हैं.

Also Read: बंगाल में भारी तबाही मचा सकता है ‘अम्‍फान’, 3 लाख लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर, आईला और बुलबुल से भी ज्यादा खतरनाक

सोमवार को कोरोना के एक दिन में 148 नये मामले आये थे. इसकी तुलना में मंगलवार को कुछ कम मामले राज्य में आये. कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए राज्य में 68 कोविड हॉस्पिटल खोले गये हैं. वहीं, संक्रमित रोगियों की चिकित्सा के लिए मात्र 392 वेंटिलेटर हैं, जबकि राज्य भर के Covid ICU Ward में 907 बेड की व्यवस्था की गयी है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें