19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीन लगाने के बाद कोलकाता में बेहोश हो गयी थी नर्स, मेडिकल बोर्ड करेगी जांच

Corona Vaccine: कोरोना वायरस का टीका लगाये जाने के बाद यहां बीमार पड़ने वाली 35 वर्षीय एक नर्स की हालत फिलहाल स्थिर है. टीका लगाये जाने के बाद उसके बेहोश होने की वजह का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.

कोलकाता : कोरोना वायरस का टीका लगाये जाने के बाद यहां बीमार पड़ने वाली 35 वर्षीय एक नर्स की हालत फिलहाल स्थिर है. टीका लगाये जाने के बाद उसके बेहोश होने की वजह का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ फिलहाल उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं और इसका विश्लेषण करने में थोड़ा वक्त लगेगा.

अधिकारी ने कहा, ‘उसकी हालत स्थिर है. हमने उपचार प्रक्रिया की देखरेख के लिए विशेषज्ञों का एक बोर्ड गठित किया है. देखते हैं कि बीमार पड़ने की वजह का हम कितनी शीघ्रता से विश्लेषण कर पाते हैं और समाधान निकाल पाते हैं. फिलहाल, उपचार का उसके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर दिख रहा है.’

Also Read: बंगाल में टीका लगवाने के बाद बेचैनी, पहले दिन 75 प्रतिशत लोगों ने ही लिया वैक्सीन का डोज
वैक्सीन एक्सपर्ट से सलाह ले रहा स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग टीका विशेषज्ञ डॉ शांतनु त्रिपाठी से भी सलाह ले रहा है, जो स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन से संबद्ध रह चुके हैं. अधिकारी ने कहा, ‘हमने पाया है कि महिला दमे के गंभीर रोग से ग्रसित है और कई दवाइयों के प्रति उसका शरीर अत्यधिक संवेदनशील है.’

टीका लगने के बाद बेचैनी महसूस कर रही थी नर्स

नर्स ने शनिवार को टीका लगाये जाने के बाद बेचैनी महसूस होने की शिकायत की और बेहोश हो गयी, जिसके बाद उसे यहां नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पटिल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया था.

बंगाल में 14 लोगों पर वैक्सीन का विपरीत प्रभाव दिखा

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आज सुबह हमने उसकी जांच की और पाया कि उसके सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतक सामान्य हैं.’ राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि टीका लगाये जाने के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों 13 और लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ने के मामले सामने आये, लेकिन उनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है.

Also Read: West Bengal Corona Vaccine News: कोरोना वैक्सीनेशन सूची में अलीपुरदुआर के विधायक सौरभ चक्रवर्ती के नाम पर विवाद, टीएमसी नेता ने दी सफाई

अधिकारी ने कहा, ‘टीका लगवाने वाले इन सभी लोगों में रक्तचाप बढ़ने और बुखार महसूस होने जैसे मामूली दुष्प्रभाव नजर आये. प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी को घर जाने दिया गया. उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.’ राज्य में टीका लगने के बाद शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव दिखने के कुल 14 मामले सामने आये, जिनमें 3 मामले मुर्शिदाबाद जिले से और दो मामले कोलकाता से हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें