20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में एक दिन में 20 टका महंगा हुआ प्याज, भारत के निर्यातक सरकार से मांग रहे थोड़ी रियायत

केंद्र सरकार के हर किस्म के प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाने के दो दिन बाद निर्यातकों ने सरकार से उन ऑर्डरों पर थोड़ी राहत देने की उम्मीद जतायी है, जो पहले से बुक किये जा चुके हैं. निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि निर्यातक समुदाय को ‘बेंगलुरु रोज’ प्याज की किस्म को निर्यात पाबंदी के आदेश से हटाये जाने की उम्मीद है.

कोलकाता : केंद्र सरकार के हर किस्म के प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाने के दो दिन बाद निर्यातकों ने सरकार से उन ऑर्डरों पर थोड़ी राहत देने की उम्मीद जतायी है, जो पहले से बुक किये जा चुके हैं.

निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि निर्यातक समुदाय को ‘बेंगलुरु रोज’ प्याज की किस्म को निर्यात पाबंदी के आदेश से हटाये जाने की उम्मीद है.

श्री सहाय ने कहा कि देश में इस किस्म का प्याज ज्यादा प्रचलित नहीं है. पश्चिम बंगाल के कई भू-क्षेत्र वाले बंदरगाहों जैसे कि मालदा जिले के महादीपुर, उत्तरी 24 परगना में पेट्रोपोल और गोजडांगा में सैकड़ों प्याज से लदे ट्रक खड़े हैं. यह सभी बांग्लादेश की सीमा से लगते हैं.

Also Read: जीएसटी क्षतिपूर्ति पर राज्यों को मजबूर कर रही है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा का आरोप

एक बांग्लादेशी प्याज आयातक ने बताया, ‘अचानक लगाये गये प्रतिबंध से हमारी कई परेशानियां बढ़ गयी हैं. भारत हमें प्याज का निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश है. एक ही दिन में प्याज की खुदरा कीमत 50 टका से बढ़कर 70 टका हो गयी है. इसके आगे और बढ़ने की आशंका है.’

श्री सहाय ने कहा कि सरकार को निर्यातकों की समस्या से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जो ऑर्डर पहले से बुक किये गये हैं, उनके लिए सरकार हमें थोड़ी राहत देगी. सरकार बेंगलुरु रोज किस्म के निर्यात की अनुमति दे सकती है.’

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. इसकी वजह घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाना और कीमतें नियंत्रित करना बतायी गयी है.

Also Read: झारखंड में फेसबुक पर किसने बनाये बंगाल के आइपीएस अधिकारियों के फर्जी अकाउंट

इस बीच, महादीपुर क्लीयरिंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव भूपति मंडल ने कहा कि बांग्लादेश जाने वाले 400 से अधिक प्याज से लदे ट्रक मालदा जिले में सीमा पर अटके पड़े हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें