कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर बाहरी लोग राज्य में आ रहे हैं. कुछ ही दिनों में ‘ठोक दो’, ‘गोली मारो’ कहने वाले लोग भी आने वाले हैं. तृणमूल कांग्रेस अभी बाहरी लोगों की हरकतों को नजरअंदाज कर रही है. लेकिन, वक्त आने पर बंगाल के लोग उनके खिलाफ हथियार भी उठा सकते हैं.
ये बातें पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने कहीं हैं. सांसद का नाम सुखेंदु शेखर रॉय है. उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले बाहरी लोग पश्चिम बंगाल में आयेंगे. अब तो ज्यादा बाहरी लोग आने वाले हैं. जो लोग आयेंगे, उनमें ऐसे-ऐसे लोग भी हैं, जो ‘ठोक दो’ के लिए मशहूर हैं.’
श्री रॉय ने आगे कहा, ‘एक केंद्रीय मंत्री तो ‘गोली मारो’ कहने के लिए मशहूर है. आने वाले दिनों में ये लोग हथियार लेकर आयेंगे. अभी हम उनकी अनदेखी कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे उनकी (बाहर से आने वाले नेताओं की) बातों को न सुनें. लेकिन, यदि किसी ने बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश की, तो बंगाली हथियार भी उठा सकते हैं.
Also Read: West Bengal Election 2021: भाजपा की वजह से देश खाद्य संकट की ओर बढ़ रहा है देश : ममता बनर्जी
सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, ‘बंगाल में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे. श्री रॉय ने कहा, ‘याद रखिए, मुजिबुर्र ने बांग्लादेश के लोगों से कहा था कि राजाकर वाहिनी के खिलाफ एक-एक व्यक्ति हथियार उठा ले. उसी तरह मैं भी बंगालियों से अपील कर रहा हूं कि बंगाल में यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो आप भी बंदूक उठा लें.’
श्री रॉय ने कहा कि यदि बंगालियों ने हथियार उठा लिया, तो पूरा देश हिल जायेगा. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बांग्लादेश के आंदोलन को विफल करने के लिए पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान) की सेना ने ‘राजाकर वाहिनी’ को खड़ा किया था. इसी के खिलाफ मुजिबुर्र ने हथियार उठाने की लोगों से अपील की थी.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बाहरी करार देती है. सुखेंदु शेखर का इशारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की ओर था. योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को ‘ठोक दो’ और अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों के लिए ‘गोली मारो…’ का नारा लगाया था.
Posted By : Mithilesh Jha