पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति मामले में पार्थ चटर्जी, सुबरीश भट्टाचार्य, एसएससी के पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य शांतिप्रसाद सिन्हा, मध्य शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली, अशोक साहा, प्रदीप सिंह और प्रसन्ना रॉय को आज अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया है. जहां पर उनसे पूछताछ की जाएगी. सीबीआई की ओर से भी शिक्षक नियुक्ति मामले से जुड़े दस्तावेज जमा देने की बात सामने आ रही है.अब देखने वाली बात यह है कि आज शिक्षक नियुक्ति मामले में कोई फैसला समाने आता है या नहीं. आरोपियों को जमानत मिलती है या नहीं . वहीं पार्थ चटर्जी ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है.
Also Read: West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा जल्द पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगी ममता बनर्जी
शिक्षक भर्ती मामले में फंसे राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कोर्ट में फिर अपना मुंह खोला है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में तृणमूल जीतेगी. शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद पार्टी ने पार्थ को तृणमूल के महासचिव पद से हटा दिया था. सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार भी किया. तब से पार्थ जेल व कोर्ट के चक्कर काट रहे है. गौरतलब है कि उनकी न्यायिक हिरासत सोमवार को समाप्त हो गई. लिहाजा पूर्व शिक्षा मंत्री को फिर से अलीपुर कोर्ट लाया गया है.
Also Read: West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा जल्द पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगी ममता बनर्जी
भ्रष्टाचार के पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के कुछ आला अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों तक को थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई उन अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ के मूड में है और जल्द वे तलब किये जा सकते हैं. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि घोटाले में लिप्त कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार के चक्र में शामिल हो गये थे.
Also Read: West Bengal : हावड़ा में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 54 गिरफ्तार