14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-बर्दवान रेल सेवा ठप होने से यात्रियों में मची हड़कंप, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द

हावड़ा बर्दवान रेल सेवा ठप होने से सोमवार से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, हावड़ा-बर्दवान रेल सेवा अगले एक सप्ताह तक ठप रहने की संभावना है क्योंकि तीसरी लाइन पर काम चल रहा है. वहीं, अप-डाउन की बहुत सारी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

West Bengal news: हावड़ा बर्दवान रेल सेवा ठप होने से सोमवार से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, हावड़ा-बर्दवान रेल सेवा अगले एक सप्ताह तक ठप रहने की संभावना है क्योंकि तीसरी लाइन पर काम चल रहा है. वहीं, अप-डाउन की बहुत सारी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. रेलल सेवा ठप होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि तीसरी लाइन का काम 3 सितंबर से शुरू हो गया है, जो मंगलवार 13 सितंबर को समाप्त होने की संभावना है. फिलहाल, हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन और मेन लाइन पर पावर ब्लॉक रहेगा. लेकिन इंटरलॉकिंग जारी रहेगी. पूर्वी रेलवे की ओर से बताया गया है कि कॉर्ड और मेन लाइन में लोकल ट्रेनें चलाई जाएगी ताकि यात्रियों की परेशािनयों को कम किया जा सकें.

Also Read: पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में टूट गया अजय नदी का अस्थायी सेतु, हजारों लोगों का आवागमन हुआ बाधित

अपने गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को हुई परेशानी

यात्रियों को सोमवार को कार्यलय पहुंचने में काफी परशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों की संख्या कम होने कि वजह से लोगों को अपने गंत्वय तक जाने में देरी हुई. वहीं, ट्रेन बंद की खबर सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया है.

Also Read: CBI Raid: बंगाल में सीबीआई का एक्शन, चिटफंड मामले में टीएमसी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी

मेन लाइन पर अप और डाउन चलने वाली ट्रेनें

  • डाउन बर्दवान-हावड़ा लोकल: 37818, 37820, 37826, 37828, 37832, 37850, 37852 और 37854

  • अप हावड़ा-बर्दवान लोकल वाया मेन लाइन: 37813, 37817, 37821, 37839, 37841, 37847 और 37851 कॉर्ड लाइन के अप-डाउन चलाने वाली ट्रेनें

  • डाउन बर्दवान-हावड़ा लोकल: 36820, 36826, 36830, 36832, 36850, 36854 और 36860 अप हावड़ा-बर्दवान लोकल: 36815, 36819, 36821, 36831, 36835, 36849 और 36851

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें