14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Phone Tapping in Bengal: बंगाल में फोन टैपिंग, तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी का आरोप

Phone Tapping in Bengal: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगे हैं. कोलकाता नगर निगम के मेयर रहे शोभन चटर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार उनका फोन टैप करवा रही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगे हैं. कोलकाता नगर निगम के मेयर रहे शोभन चटर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार उनका फोन टैप करवा रही है.

करीब डेढ़ साल पहले सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले और कोलकाता जोन के भाजपा के पर्यवेक्षक शोभन चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार उनका मोबाइल टैप करा रही है.

श्री चटर्जी ने यह भी दावा किया कि उनकी पूर्व पार्टी टीएमसी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में धन-बल का प्रयोग नहीं किया होता, तो भाजपा 23-24 सीटें जीत सकती थी. भाजपा को पिछले साल संपन्न हुए आम चुनाव में 18 सीटों पर जीत मिली थी.

Also Read: Shishir Adhikari News: शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी थाम सकते हैं भाजपा का झंडा, कही यह बात

कोलकाता के पूर्व महापौर श्री चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे अचानक महसूस हुआ है कि मेरे फोन की निगरानी की जा रही है. ऐसा किसी एक व्यक्ति या प्रशासन को मदद पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.’ हालांकि, उन्होंने उस ‘व्यक्ति’ का नाम नहीं बताया.

Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव पर दिल्ली में भाजपा की बैठक, ममता को झटका देकर ‍BJP में शामिल हो सकती हैं TMC सांसद शताब्दी रॉय

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शोभन चटर्जी लंबे अरसे तक भाजपा के कार्यक्रमों से दूर थे. अब वह सक्रिय हो रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें