15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan: आधा सच बोल रहे हैं नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पीएम पर पलटवार

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ही पलटवार कर दिया. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री आधा सच बोल रहे हैं. वह लोगों को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नये कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान सड़क पर उतर गये हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.’

PM Kisan: कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ही पलटवार कर दिया. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री आधा सच बोल रहे हैं. वह लोगों को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नये कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान सड़क पर उतर गये हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.’

ममता बनर्जी पर किसान सम्मान निधि की राशि को लेकर राजनीति करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों के जवाब में बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्र पर राज्य के साथ असहयोग करने का आरोप लगाया. कहा, ‘मैंने खुद दो दिन पहले संबंधित मंत्री से बात की थी. लेकिन, राजनीतिक स्वार्थ के चलते केंद्र सरकार सहयोग करने के लिए तैयार नहीं है.’

ममता ने कहा, ‘हमने केंद्र की बहुत सारी परियोजनाओं को लागू किया है. ऐसे में सिर्फ एक योजना को लेकर बार-बार सवाल खड़ा करना उचित नहीं है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम नियम-कानूनों को ताक पर रखकर केंद्र सरकार राजनीति कर रही है. राज्य की मदद करने के लिए उसने कुछ नहीं किया. ममता ने कहा, ‘उनका सवाल है कि बंगाल के किसान इसके खिलाफ अपने गुस्से का इजहार क्यों नहीं करते?’

Also Read: तृणमूल और ममता बनर्जी की जिद से बंगाल को 9800 करोड़ का नुकसान, 72 लाख किसान 14000-14000 रुपये से वंचित

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘उनका एक और सवाल है कि तृणमूल कांग्रेस ने पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन क्यों किया? अपने राज्य के किसानों की दशा सुधारने के लिए केंद्र की मदद क्यों नहीं ले रही हैं?’ इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार सचमुच बंगाल की मदद करना चाहती है, तो जो बकाया राशि है, वह दे दें.

तृणमूल नेता सौगत रॉय ने मोदी पर किया कटाक्ष

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि 6 हजार रुपये देकर ऐसे जता रहे हैं, जैसे किसानों को 6 लाख रुपये दे रहे हों. उन्होंने कहा कि बंगाल के किसानों को पहले से ही बहुत पैसे मिल रहे हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है.

Also Read: बंगाल के किसानों को नहीं मिला PM Kisan सम्मान निधि का पैसा, ममता बनर्जी और वामदलों पर बरसे नरेंद्र मोदी

सौगत रॉय ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी का यह आरोप कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार किसानों को लाभ नहीं देना चाहती, पूरी तरह से गलत है. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से कहा है कि वे पैसे राज्य सरकार को दें, वे अपने प्रदेश के किसानों के बीच पैसे का वितरण करेंगी. उन्होंने सवाल किया कि राज्य सरकार पैसे बांटेगी और केंद्र सरकार उसका लाभ लेगी?

उनका एक और सवाल है कि तृणमूल कांग्रेस ने पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन क्यों किया? अपने राज्य के किसानों की दशा सुधारने के लिए केंद्र की मदद क्यों नहीं ले रही हैं?

Mamata Banerjee, Chief Minister, West Bengal

अटल की जयंती पर किसानों को मोदी का तोहफा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डीबीटी के माध्यम से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ (हर किसान के खाते में 2,000-2,000 की आखिरी किस्त) जारी की. इस अवसर पर देश के कई राज्यों में उन्होंने किसानों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू नहीं करने के लिए ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया.

Also Read: बंगाल, झारखंड व बिहार की 28 ट्रेनों को मार्च 2021 तक एक्सटेंशन, इस्लामपुर-हटिया स्पेशल 1 व 2 जनवरी को रद्द
बंगाल के किसानों के लिए आंदोलन क्यों नहीं करते वामपंथी : मोदी

प्रधानमंत्री ने योजना लागू नहीं करने के लिए तृणमूल सरकार की आलोचना की, तो वामदलों को वहां के किसानों को लाभ दिलाने के लिए आवाज नहीं उठाने के लिए लताड़ भी लगायी. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग दिल्ली में लोगों को परेशान करने आ जाते हैं, लेकिन बंगाल के किसानों को हर साल 6,000 रुपये से वंचित किये जाने पर उनके समर्थन में आंदोलन नहीं करते.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें