20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 फरवरी को डोभी-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन समेत 3 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोदी

West Bengal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल में हल्दिया का दौरा करेंगे. इस दौरान वह तेल एवं गैस क्षेत्र में कई ढांचागत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को दी. urja ganga project, sindri fertilizer, durgapur, matics fertilizer plant, dharmendra pradhan

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल में हल्दिया का दौरा करेंगे. इस दौरान वह तेल एवं गैस क्षेत्र में कई ढांचागत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को दी.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं में 347 किलोमीटर लंबी डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी शामिल है, जिसे गेल ने 2433 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है. पाइपलाइन महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का हिस्सा है.

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे से पहले हल्दिया में तेल उद्योग की बैठक की, जहां वह 4742 करोड़ रुपये की तेल, गैस एवं सड़क परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बंगाल के विकास की इस यात्रा के यादगार क्षण का हिस्सा बनने के लिए मैंने तेल उद्योग के अपने परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया है.’

Also Read: विक्टोरिया मेमोरियल के बाद 7 फरवरी को हल्दिया में एक मंच पर नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी!
पटरी पर लौटेगा झारखंड का सिंदरी खाद कारखाना

आईओसी ने बयान में कहा कि परियोजना के चरण में इसने रोजगार के 15 लाख कार्य दिवस सृजित किये और इससे झारखंड के सिंदरी में एचयूआरएल उर्वरक संयंत्र को फिर से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी. साथ ही दुर्गापुर में मैटिक्स उर्वरक संयंत्र को गैस की आपूर्ति होगी.


ममता बनर्जी और धनखड़ भी आमंत्रित

प्रधानमंत्री हल्दिया में एक एलपीजी आयात टर्मिनल को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे भारत पेट्रोलियम ने 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है. इससे क्षेत्र में रसोई ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा. वह कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: 7 फरवरी को बंगाल यात्रा पर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें