13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा राष्ट्रपति विवाद मामला,कल हो सकती है सुनवाई

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. लगातार भाजपा की ओर से अखिल गिरि की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मंत्री के बयान के खिलाफ कोलकाता, दिल्ली समेत चार राज्यों में कोर्ट में मामला दायर किये गये हैं.

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के मंत्री अखिल गिरि (Akhil Giri) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. लगातार भाजपा की ओर से अखिल गिरि की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मंत्री के बयान के खिलाफ कोलकाता, दिल्ली समेत चार राज्यों में कोर्ट में मामला दायर किये गये हैं. अब यह मामला कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गया है. सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का ध्यान आकर्षित किया गया है और कोर्ट से केस दायर करने की अनुमति मांगी गई है. अदालत की ओर से इस मामले में केस दायर करने की अनुमति दे दी गई है. कल इस मामले पर सुनावाई होने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के खिलाफ भड़काया जा रहा है जनता को
जगह-जगह आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन जारी 

अखिल गिरि के बयान के खिलाफ सोमवार की सुबह से ही पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन जारी है. जंगलमहल इलाके में भी आदिवासी संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. आदिवासी संगठन भारत जकात मांझी की ओर से पश्चिम मिदनीपुर जिले के घाटाल पांशकुड़ा स्टेट हाईवे पर आदिवासियों का प्रदर्शन जारी है. वहीं कई जगहों पर सड़क अवरोध किया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अखिल गिरि को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. जब तक मामले पर कार्रवाई शुरु नहीं की जाती है तब तक आदिवासियों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में किया गया पेश
कई जगहों पर अखिल गिरि के खिलाफ एफआईआर 

भाजपा ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी हैं और उनके मंत्री के बयान से साफ है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी आदिवासी विरोधी है. अब अखिल गिरि के नाम पर जगह-जगह पर थानों में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुरुलिया में भी दर्ज किया गया है एफआईआर. गौरतलब है कि अखिल गिरि के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर किये गये आपत्तिजनक बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमाई हुई है.

Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में किया गया पेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें